Thursday, 11 August 2016

आतंकी सरगना अपने बच्चों को जन्नत भेजे ,

 आतंकी सरगना अपने बच्चों को जन्नत  भेजे ,
इंद्र वशिष्ठ
कश्मीर के हालात पर  राज्य सभा में चर्चा में  सभी दलों ने वहां पर हालात सामान्य करने और लोगों का विश्वास जीतने की दिशा में कदम उठाने की बात कही । सभी ने कश्मीर समस्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए चेताया भी । गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को हिन्दुस्तान से  नहीं  ले सकती । गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी तो कश्मीर पर नहीं पाकिस्तान द्वारा कब्जाए कश्मीर पर बात होगी । पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भारत की धरती पर नहीं चलेगा । कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे़ फहराए जाते है । झंड़ा फहराने वाले इस्लाम को बदनाम करते है। गृह मंत्री ने बताया कि लश्कर  ए तोएबा  सरकारी अफसरों को धमका रहा है ।
पाकिस्तान को दुरूस्त करो--राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव ने कहा कि जब तक पाकिस्तान को दुरूस्त नहीं किया जाएगा कश्मीर मामला नहीं सुलझेगा । पाकिस्तान द्वारा कब्जाया कश्मीर हमारा है उसे वापस करने का दबाव नहीं बनेगा तब तक हल नहीं निकलेगा।  यादव ने कहा कि  सदर ए रियासत कश्मीर डा.कर्ण सिंह यहां बैठे है  उनकी रियासत था  मुजफ्फराबाद, मीर पुर सब इनका था । पाकिस्तान पर जब तक नियंत्रण नहीं किया जाएगा तब तक कश्मीर मे शांति बहाल नहीं होगी ।  पाकिस्तान का आम आदमी नहीं चाहता कि रिश्ते खराब हो, वहां की सेना और आईएसआई ऐसा चाहते है।
 बुरहान कब्र में ज्यादा खतरनाक--तृण मूल कांग्रेस के देरक ओब्राईन ने कहा कि आज इंटरनेट पर राय बनाई जाती है ऐसे में इंटरनेट कश्मीर में बंद करते रहेंगे तो युवा आपके साथ नहीं आएंगे । देरक ने कहा कि बुरहान वानी सड़क के मुकाबले इंटरनेट पर ज्यादा खतरनाक था  और जिंदा रहने के मुकाबले कब्र में ज्यादा खतरनाक है । गृह मंत्री का जब शांति की अपील का टवीट आया तब कश्मीर में इंटरनेट  बंद था । पैलेट गन बच्चों की चेतना को नुकसान पहुंचा रही है।  देरक  ने एक शेर के माध्यम से कहा- "एक दो जगह नहीं सारा बदन है छलनी, दर्द बेचारा परेशान है किधर से उठे "
 गोली नहीं मोहब्बत की जरूरत--  शरद यादव ने कहा कि गोली से कोई समाधान नहीं होता । घर का बेटा-बेटी  विद्रोह कर देता है तो  उनको वापस लाने का प्रयास करते है या नहीं ? , वो हमारे लोग है गुस्से मे है तो भी मोहब्बत के साथ उनको वापस लाना चाहिए । पैलेट गन तो लोगों को गोली मारने से  भी  खराब है इससे लोगों की आंख चली गई । यादव ने कहा कि हरियाणा में क्या नहीं हो गया लेकिन वहां पैलेट गन नहीं चलाई ।
अपने बच्चों को जन्नत क्यों नहीं  भेजते --जम्मू  से सांसद एवं मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जेहाद इतना महान, पावन, पवित्र है जो सीधा जन्नत पहुंचाता है तो फिर दूसरों को उकसाने वाले  पहले अपने बच्चों को जन्नत जाने का मौका क्यों नहीं देते  । जिन लोगों ने जेहाद के नाम पर उकसाया वे अपने बच्चों को तो हिन्दुस्तान के बड़े शहरों या विदेश में हिफाजत से रखते है । गरीब के बच्चों को उकसाते  है । कश्मीरियत की बात बिना कश्मीरी पंडित के नहीं  हो सकती है । सिंह ने कहा कि गृह मंत्री कश्मीर गए तब कांग्रेस ने वहां पर  उनसे मिलने से इंकार कर दिया । दिल्ली में अलग कश्मीर में अलग बात करते है ।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर में जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत का कत्ल हो रहा है ।  यह सिर्फ कानून व्यवस्था की समस्या नहीं समझी जानी चाहिए ।   इस मामले पर प्रधानमंत्री के संसद में न बोलने पर आजाद ने कहा कि अपने मुल्क का ताज जल रहा है उसकी गर्मी दिल तक पहुंचे न पहुंचे  लेकिन सिर को  तो गर्मी महसूस होना चाहिए  ।
  डा. कर्ण सिंह ने कहा कि  मैं दुखी हूं पैलेट गन को बंद किया जाना चाहिए ।  यह केवल आंतरिक मामला नहीं है  अंतर्राष्ट्रीय मामला है जटिल मामला है लगातार बात होनी चाहिए । समाधान के लिए पाकिस्तान और चीन से भी बात करनी होगी । सिर्फ  सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर भेजने से फायदा नहीं होगा । कश्मीर में  आर्थिक विकास बड़ा मुद्दा है लेकिन सिर्फ आर्थिक पैकेज से समस्या हल नहीं होगी । मदद के लिए ठोस काम करना होगा ।

पीडीपी के नजीर अहमद लवाय ने कहा कि कश्मीर का मसला उस समय ही क्यों याद आता है जब कश्मीर जल रहा होता है।  पहले या बाद में क्यों नहीं याद आता ।  कश्मीरी बंदूक के साथ नहीं हैं हम देश के साथ है । हम जानते है कि बंदूक का दर्द क्या होता है ।  मैंने परिजन खोए हैं । कश्मीरी पढ़े-लिखे है पढ़ना चाहते है। सभी दलों ने पैलेट गन पर पाबंदी की मांग की । 

No comments:

Post a Comment