Thursday, 6 April 2017

दिल्ली पुलिस के कारनामे ।

 Old Collection --दिल्ली पुलिस के कारनामे-खास खबरें। (1993 से)


उपहार मे पिस्तौल लेने वाले IPS सत्येंद्र गर्ग का कारनामा। (वर्ष1999) , इस संवाददाता द्वारा यह मामला उजागर करने  पर सत्येंद्र गर्ग को उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त के पद से हटा दिया गया और कई साल तक किसी महत्वपूर्ण पद पर तैनात नहीं किया 
गया।






   


 सुपर कॉप दीपक मिश्रा का सुपर कारनामा -
 पुलिस कमिश्नर निखिल कुमार और डीसीपी दीपक मिश्रा का बम धमाकों के मामले सुलझाने का दावा झूठा निकला। फिर भी सात पुलिस वालों को तरक्की दे दी। ( 1996)








 वाइन बना कर बेचने वाले IPS मैक्सवेल परेरा का कारनामा।( 1996) परेरा के दान के गुणगान की खबर इंडियन एक्सप्रेस और मिड डे में छपी थी।उसे पढ़ कर मैं चौंका क्योंकि वाइन बनाना और बेचना दोनों जुर्म है। लेकिन दोनों अखबारों ने इस अपराध के बारे में कुछ नहीं लिखा था। इस तरह मुझे परेरा के इस अपराध को उजागर करने का आइडिया मिला। IPS करें तो शौक और दूसरा कोई करें तो अपराध मानती हैं पुलिस।













No comments:

Post a Comment