Friday 25 October 2024

दिल्ली पुलिस ने अपने भ्रष्ट एएसआई को गिरफ्तार किया, लगातार धरपकड़, भ्रष्टाचार थम नहीं रहा



दिल्ली पुलिस ने अपने भ्रष्ट एएसआई
 को गिरफ्तार किया


इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस के भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। 
दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने समय पुर बादली थाने के एएसआई कृष्ण चंद को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 
बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली थाने में तैनात एएसआई कृष्ण चंद चोरी के एक मामले में क्लोजर रिपोर्ट फाइल करने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। 
24 अक्टूबर 2024 को विजिलेंस हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे थाना समयपुर बादली में दर्ज एक ई-एफआईआर में मशीनरी चोरी का आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह मशीनरी उपकरणों को लेकर एक व्यावसायिक विवाद था। एएसआई कृष्ण चंद इस मामले का जांच अफसर है। शिकायतकर्ता एफआईआर को रद्द करने के लिए  दिल्ली उच्च न्यायालय गया। न्यायालय ने इस टिप्पणी के साथ मामले का निपटारा कर दिया कि याचिकाकर्ता सभी संबंधित दस्तावेज जांच अधिकारी को दे। जांच अधिकारी के संतुष्ट होने पर क्लोजर रिपोर्ट फाइल की जाएगी। शिकायतकर्ता सभी  दस्तावेजों के साथ जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण चंद के पास गया। एएसआई कृष्ण चंद ने दस्तावेजों के आधार पर और मामले की योग्यता के अनुसार कार्य करने के बजाए मामले को बंद करने/रद्द करने के लिए 35000 रुपए रिश्वत की मांग की।
24 अक्टूबर की शाम को एएसआई कृष्ण चंद ने शिकायतकर्ता से थाने की दूसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में रिश्वत के 25 हजार रुपए लिए और रिश्वत के पैसे अपनी पैंट की जेब में रख लिए।
विजिलेंस टीम, जो दूर से सारी गतिविधियों पर नज़र रख रही थी, उसने तुरंत कार्रवाई की और एएसआई कृष्ण चंद को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से रिश्वत की रकम बरामद हुई। 

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लगातार धरपकड़ के बावजूद दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थम नहीं रहा। 
सीबीआई ने 24 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम जिले में माडल टाउन स्थित साइबर थाने के हवलदार गिरीश महौर को बैंक अकाउंट डी-फ्रीज करने के लिए शिकायतकर्ता से आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा । 
सीबीआई ने 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए बुराड़ी थाने के  इंस्पेक्टर संदीप अहलावत एवं सब- इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि इन निरंकुश, बेखौफ पुलिसवालों ने शिकायतकर्ता से डेढ़ करोड़ रुपए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में बुराड़ी थाने के एसएचओ अजीत सिंह को लाइन हाज़िर किया गया था।
दिल्ली पुलिस की  विजिलेंस यूनिट ने 9 अक्टूबर को वसंत कुंज (दक्षिण) थाने में तैनात सिपाही अमित को एक महिला से मकान का निर्माण कार्य जारी रखने देने की एवज़ में तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। 
बीट में तैनात सिपाही अमित ने रिश्वत न देने पर महिला के मकान का निर्माण कार्य रोक देने और उसे तुड़वा देने की धमकी दी। 

Thursday 24 October 2024

साइबर थाना, माडल टाउन का हवलदार गिरफ्तार: सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ, 
सीबीआई द्वारा भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लगातार धरपकड़ के बावजूद दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थम नहीं रहा। 
सीबीआई ने उत्तर पश्चिम जिले में माडल टाउन स्थित साइबर थाने के हवलदार गिरीश महौर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 
सीबीआई के अनुसार साइबर थाना, माडल टाउन में तैनात हवलदार गिरीश महौर के ख़िलाफ़ 24 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। 
हवलदार गिरीश ने शिकायतकर्ता से बैंक एकाउंट डी-फ्रीज करने के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के बाद हवलदार आठ हज़ार रुपए लेने को तैयार हो गया। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए हवलदार गिरीश को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

सीबीआई ने 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए बुराड़ी थाने के  इंस्पेक्टर संदीप अहलावत एवं सब- इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि इन निरंकुश, बेखौफ पुलिसवालों ने शिकायतकर्ता से डेढ़ करोड़ रुपए रिश्वत मांगी थी। 
 इस मामले में बुराड़ी थाने के एसएचओ अजीत सिंह को लाइन हाज़िर किया गया था।






Thursday 17 October 2024

यादगार पल- राष्ट्रपति, दिल्ली पुलिस के अफसरों संग, तीन दशक की यादगार तस्वीरें

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी के साथ राष्ट्रपति भवन में मुलाकात का यादगार पल 11-3-2015




दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा, स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा


   स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक आईपीएस

       डीसीपी रवि कुमार सिंह आईपीएस

   डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा आईपीएस

    डीसीपी संजय कुमार सैन आईपीएस

स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव, स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ। 


स्पेशल कमिश्नर रवींद्र यादव, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ। 



दिल्ली पुलिस के पीआओ ब्रांच के अफसर और पत्रकार


    स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह आईपीएस

    कर्नल सिंह आईपीएस, डायरेक्टर ईडी

 स्पेशल कमिश्नर रणबीर सिंह कृष्णियां आईपीएस

आलोक वर्मा आईपीएस, रवींद्र यादव आईपीएस

स्पेशल कमिश्नर दीपक मिश्रा आईपीएस, स्पेशल कमिश्नर टी एन मोहन आईपीएस

        प्रदीप भारद्वाज आईपीएस
         देवेश चंद्र श्रीवास्तव आईपीएस
 देवेश चंद्र श्रीवास्तव, संजय जैन आईपीएस

दीप चंद आईपीएस, आदित्य आर्य आईपीएस

     आदित्य आर्य, मुक्तेश चंद्र आईपीएस
तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, पी कामराज, दीपेंद्र पाठक आईपीएस, क्रिकेटर ईशांत शर्मा और पत्रकार

तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, दीपेंद्र पाठक आईपीएस


    तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा
तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मुकुंद बिहारी कौशल
 तत्कालीन पुलिस कमिश्नर निखिल कुमार

       तत्कालीन पुलिस कमिश्नर वी एन सिंह





तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मुकुंद बिहारी कौशल
          एस बी एस त्यागी आईपीएस

पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक केपीएस गिल

            इंस्पेक्टर जगप्रीत सिंह
          इंस्पेक्टर संजीव

            एएसआई बालानाथ

मेरे पिता श्री राम सिंह शर्मा (नेशनल हेराल्ड अखबार) प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के साथ।