Monday 15 November 2021

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर समेत 3 को 5 वर्ष कैद की सजा। साढ़े 21 लाख रुपए जुर्माना।

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर समेत 3 को 5 वर्ष  कैद की सजा। साढ़े 21 लाख रुपए जुर्माना।  

इंद्र वशिष्ठ 
विशेष न्यायाधीश, सीबीआई, अहमदाबाद  ने पंजाब नेशनल बैंक, अम्बावाड़ी शाखा, अहमदाबाद (गुजरात) को 40 लाख रुपए की हानि पहुँचाने पर पंजाब नेशनल बैंक, अम्बावाड़ी शाखा, अहमदाबाद  के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबन्धक  संजीव कमलकर ईनामदार को पांच वर्ष की साधारण कारावास के साथ 7,50,000 रुपए तथा मैसर्स जैनल इंटरप्राइज के मालिक  मयंक बाचूभाई शाह और  रिकिन बाचूभाई शाह को पांंच वर्ष की साधारण कारावास के साथ प्रत्येक पर 7 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, अम्बावाड़ी शाखा, अहमदाबाद (गुजरात) के तत्कालीन मुख्य प्रबन्धक तथा अन्यों के विरुद्ध  02.12.2004 को मामला दर्ज किया गया था। पीएनबी के तत्कालीन मुख्य प्रबन्धक ने अहमदाबाद स्थित निजी फर्म के मालिक  मयंक बाचूभाई शाह को अचल सम्पत्ति के निरीक्षण/सत्यापन किए बिना, जाली दस्तावेजों के आधार पर अन्य आरोपियों के साथ षड़यंत्र कर 40 लाख रुपए  की नकद साख (Hypothecation) सुविधा मंजूर कर दी। जिससे बैंक को 40 लाख रुपए  की कथित हानि हुई।
जांंच के पश्चात, आरोपियों के विरुद्ध  06.10.2006 को आरोप पत्र दायर किया गया। अदालत में सुुुनवाई  के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबन्धक सहित 02 आरोपियों की मृत्यु हो गई।
 अदालत ने उक्त आरोपियों को कसूरवार पाया एवं उन्हे दोषी ठहराया। अदालत ने दो आरोपियों को बरी किया।


FIVE YEARS IMPRISONMENT TO SENIOR MANAGER PUNJAB NATIONAL BANK AND TWO OTHERS WITH Rs.21,50,000 FINE FOR CAUSUNG RS.40 LAKH LOSS TO BANK.



The Special Judge, CBI, Ahmedabad (Gujarat) has sentenced  Sanjiv Kamalkar Inamdar, then Senior Manager, Punjab National Bank,   Ambawadi  Branch, Ahmedabad (Gujarat) to undergo five years Simple Imprisonment with fine of Rs.7,50,000/- and  Mayank Bachubhai Shah &  Rikin Bachubhai Shah,  Proprietors  of M/s. Jainal Enterprise, both to undergo five years Simple Imprisonment with fine of Rs.7 Lakh each for causing  loss of Rs.40 Lakh(Approx) to Punjab National Bank, Ambawadi Branch, Ahmedabad(Gujarat).

CBI spokesperson R C Joshi said cbi had registered a case on 02.12.2004 against the then Chief Manager, Punjab National Bank, Ambawadi Branch, Ahmedabad(Gujarat) and others.   It was alleged that the then Chief Manager of PNB had sanctioned cash credit(Hypothecation) facility of Rs.40 Lakh(Approx) to Shri Mayank Bachubhai Shah, Proprietor of Ahmedabad based private firm in conspiracy with other accused on the basis of forged documents, without carrying out physical inspection/verification of the immovable property. An alleged   loss of  Rs.40 Lakh(approx) was caused to said Bank.

After investigation, charge-sheet was filed on 06.10.2006 against the accused. During trial, 02 accused, including then Chief Manager, Punjab National Bank, expired.

The Trial Court found the said accused guilty and convicted them. Two accused were acquitted by the Court.


 

No comments:

Post a Comment