Friday, 5 December 2025

नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मां से रिश्वत लेते महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, अमानवीयता और बेशर्मी की हद


नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मां से रिश्वत लेते महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार




इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस के रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के लगातार पकड़े जाने के बावजूद भ्रष्टाचार थम नहीं रहा है। भ्रष्टाचार कितने चरम पर है और पुलिसकर्मी कितने अमानवीय, संवेदनहीन और बेशर्म हो गए हैं इस बात का अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है। 
दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने दक्षिण जिले के संगम विहार थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर नमिता को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सब-इंस्पेक्टर नमिता ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मां से दो लाख रुपये रिश्वत मांगी। रिश्वत नहीं देने पर उनका मामला कमज़ोर करने की धमकी दी। सब-इंस्पेक्टर नमिता को चार दिसंबर को संगम विहार थाने में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया। 
महिला शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट में शिकायत की, जिसमें आरोप लगाया कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए मामले की जांच अधिकारी, सब-इंस्पेक्टर नमिता ने दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की और धमकी दी कि अन्यथा मामला कमज़ोर कर दिया जाएगा।
स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) अजय चौधरी ने बताया कि विजिलेंस यूनिट ने थाना संगम विहार में जाल बिछाया। शिकायतकर्ता पूर्व-निर्धारित समय पर सब-इंस्पेक्टर नमिता के कमरे में गई और रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपये सौंप दिए। सब-इंस्पेक्टर नमिता ने शिकायतकर्ता को निर्देश दिया कि वह मेज़ पर रखी एक फ़ाइल में पैसे रख दे। विजिलेंस टीम ने तुरंत सब-इंस्पेक्टर नमिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 15,000 रुपये की रिश्वत की रकम बरामद कर ली। सब-इंस्पेक्टर नमिता को  अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एक महीने के भीतर रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने का यह चौथा मामला है। 

भ्रष्टाचार का बोलबाला-

सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार-
सीबीआई ने शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाने के सब-इंस्पेक्टर नितिन मीना को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये लेते हुए 19 नवंबर को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता का भाई जेल में बंद है। सब-इंस्पेक्टर नितिन मीना ने शिकायतकर्ता के भाई के पक्ष में चार्जशीट दाखिल करने और जमानत कराने में मदद करने के लिए पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी। सब-इंस्पेक्टर नितिन मीना ने धमकी दी, कि रिश्वत नहीं देने पर शिकायतकर्ता का भाई जेल में रहेगा। 
एएसआई गिरफ्तार-
सीबीआई ने 18 नंवबर को उत्तर पूर्वी जिले के हर्ष विहार थाने के एएसआई बुद्ध पाल को महिला शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए लेते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता के पिता की सबौली में संपत्ति है। शिकायतकर्ता की भाभी ने संपत्ति विवाद के संबंध में शिकायतकर्ता और उसकी बहन के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करा दी। एएसआई बुद्ध पाल ने शिकायतकर्ता का नाम इस मामले से हटा देने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। रिश्वत नहीं देने पर महिला को जेल भेज देने की धमकी दी। 
एएसआई गिरफ्तार-
सीबीआई ने 9 नवंबर को उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर थाने में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) पाटील कुमार को शिकायतकर्ता से 2 लाख 40 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एएसआई पाटील कुमार ने शिकायतकर्ता से संपत्ति के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन की अनुकूल रिपोर्ट कोर्ट में देने के लिए 15 लाख रुपये रिश्वत मांगी। एएसआई ने धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी, तो वह शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगा।
एएसआई ने शिकायतकर्ता के वकील दोस्त से कहा कि, अगर वह रिश्वत दिलाने में उसकी मदद करेगा, तो बदले में वह उसे एक लाख रुपये देगा।




No comments:

Post a Comment