Friday 1 April 2022

CBI ने रेलवे के इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, 60 लाख बरामद।

रेलवे का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार।
60 लाख बरामद।

इंद्र वशिष्ठ 
सीबीआई ने रेलवे के एक इंजीनियर को एक लाख अस्सी हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इंजीनियर के परिसर से साठ लाख रुपए बरामद हुए हैं।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि बिल पास करने की एवज में एक लाख अस्सी हजार रुपए रिश्वत मांगने की  एक शिकायत पर सेंट्रल रेलवे, नागपुर के असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर ए बी चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 
दो फीसदी रिश्वत मांगी।-
इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से उसकी फर्म के बिल की कुल रकम का दो फीसदी रिश्वत के रुप मांगा।  शिकायतकर्ता की फर्म के 89 लाख 55 हजार रुपए के बिल पेंडिंग हैं।
सीबीआई ने इंजीनियर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से एक लाख अस्सी हजार रुपए रिश्वत लेते हुए इंजीनियर ए बी चतुर्वेदी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सीबीआई को तलाशी के दौरान इंजीनियर के परिसर से  साठ लाख बासठ हजार रुपए और आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। इंजीनियर ए बी चतुर्वेदी को अदालत में पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment