Sunday 25 September 2022

सुनार से 30 लाख रुपए रिश्वत मांगी, इनकम टैक्स अफसर गिरफ्तार, CBI

सुनार से 5 लाख रुपए लेते आयकर अधिकारी गिरफ्तार।

इंद्र वशिष्ठ

नई दिल्ली, सीबीआई ने एक आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी  ने बताया कि
खुर्दा (ओडिशा) में आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने एक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

तीस लाख मांगे-
आरोप है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी ज्वैलरी शॉप का सर्वे नहीं करने के एवज में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
छापे की धमकी-
 यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकी भी दी थी कि अगर उसे रिश्वत की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह शिकायतकर्ता की आभूषण की दुकान पर छापा मारेगा।
 बातचीत के दौरान आरोपी दो किस्तों में रिश्वत लेने को राजी हो गया। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को रंगेहाथ पकड़ लिया।
सीबीआई ने आरोपी के परिसरों की तलाशी ली  जिसमें संपत्ति के कुछ दस्तावेज बरामद हुए।






No comments:

Post a Comment