Thursday 24 October 2024

साइबर थाना, माडल टाउन का हवलदार गिरफ्तार: सीबीआई

इंद्र वशिष्ठ, 
सीबीआई द्वारा भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की लगातार धरपकड़ के बावजूद दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थम नहीं रहा। 
सीबीआई ने उत्तर पश्चिम जिले में माडल टाउन स्थित साइबर थाने के हवलदार गिरीश महौर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 
सीबीआई के अनुसार साइबर थाना, माडल टाउन में तैनात हवलदार गिरीश महौर के ख़िलाफ़ 24 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। 
हवलदार गिरीश ने शिकायतकर्ता से बैंक एकाउंट डी-फ्रीज करने के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत मांगी। परस्पर बातचीत के बाद हवलदार आठ हज़ार रुपए लेने को तैयार हो गया। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए हवलदार गिरीश को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

सीबीआई ने 15 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए बुराड़ी थाने के  इंस्पेक्टर संदीप अहलावत एवं सब- इंस्पेक्टर भूपेश कुमार को गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार का आलम ये है कि इन निरंकुश, बेखौफ पुलिसवालों ने शिकायतकर्ता से डेढ़ करोड़ रुपए रिश्वत मांगी थी। 
 इस मामले में बुराड़ी थाने के एसएचओ अजीत सिंह को लाइन हाज़िर किया गया था।






No comments:

Post a Comment