Tuesday 17 August 2021

NIA ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। युवाओं को बहका कर आतंकी बनाने का आरोप। सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकियों की भर्ती।


सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकियों की भर्ती।

इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से संबंध रखने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर जिहाद का प्रचार-
एनआईए की एसपी एवं प्रवक्ता जया रॉय ने बता कि सोशल मीडिया पर आईएसआईएस की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रसार करने और नए सदस्यों को इसमें शामिल करने के आरोप में  केरल के कन्नूर जिले की मिझा सिद्दीक और उसकी रिश्तेदार शिफा हैरिस को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।  
एनआईए ने  केरल के मोहम्मद अमीन उर्फ अबू याहया तथा उसके साथियों की आतंकी गतिविधियों के संबंध मेंं 5 मार्च 2021 को खुद ही संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। इसी मामले में सिद्दीक और शिफा को गिरफ्तार किया गया है। 
एनआईए के अनुसार अमीन और उसके साथी टेलीग्राम, हूप और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर आईएसआईएस के कई प्रचार/प्रोपगैंडा चैनल चलाते थे। इसके माध्यम से वे आतंकी संगठन की हिंसक जिहादी विचारधारा का प्रचार करते थे। युवाओं को कट्टरपंथी बना कर आतंकी संगठन  में भर्ती करते थे।
तेहरान गई-
 सिद्दीक आईएसआईएस से संबद्ध है और वह सीरिया में आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ ईरान की राजधानी तेहरान भी गई थी।  
आतंकियों की भर्ती-
अमीन के निर्देश पर उसने इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया, जिसके जरिए  भोले भाले मुस्लिम युवाओं को बहका/भ्रमित कर उन्हें कट्टरपंथी बना कर आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता था। 
सिद्दीक ने शिफा हैरिस और एक अन्य रिश्तेदार मुसहाब अनवर को भी कट्टरपंथी बनाया था और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
शिफा हैरिस उर्फ आयशा आईएसआईएस से संबद्ध है और उसने अनवर तथा मिझा सिद्दीक के इशारों पर संगठन की गतिविधियों के लिए मोहम्मद वकार उर्फ विल्सन कश्मीरी लोन को पैसे भेजे थे। 
 शिफा आईएसआईएस में शामिल होने के लिए आईएसआईएस नियंत्रित इलाके में हिजरा करना चाहती थी। 


No comments:

Post a Comment