Saturday, 30 August 2025

232 करोड़ ₹ का गबन करने वाला एयरपोर्ट अथॉरिटी का सीनियर मैनेजर गिरफ्तार


इंद्र वशिष्ठ, 
सीबीआई ने 232 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल विजय को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से प्राप्त एक शिकायत के आधार पर आरोपी राहुल विजय के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरोप है कि देहरादून हवाई अड्डे पर तैनाती के दौरान राहुल विजय आधिकारिक और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करके एएआई के धन की धोखाधड़ी और गबन की एक व्यवस्थित योजना में शामिल था। उसने लगभग 232 करोड़ रुपये  को अपने निजी खातों में जमा कर लिया। 
सीबीआई जांच के दौरान, यह सामने आया है कि देहरादून हवाई अड्डे पर तैनात रहते हुए, राहुल विजय ने नकली और फर्जी संपत्तियां बनाकर और कुछ संपत्तियों के मूल्यों को बढ़ाकर, जिसमें प्रविष्टियों/एंट्री में शून्य जोड़ना भी शामिल था, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड में हेरफेर किया ताकि नियमित जांच से बचा जा सके। उपरोक्त हेरफेरी से लगभग 232 करोड़ रुपये की राशि अभियुक्त राहुल विजय के निजी बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई। बैंक लेन देन के प्रारंभिक विश्लेषण से यह भी पता चलता है कि हेराफेरी से जमा की गई धनराशि को राहुल विजय द्वारा व्यापारिक खातों में स्थानांतरित कर दिया गया। 

सीबीआई द्वारा 28.08.2025 को जयपुर में अभियुक्त के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें अचल संपत्तियों और मूल्यवान प्रतिभूतियों के दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।





Thursday, 28 August 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर ISIS का आतंकी गिरफ्तार : NIA


इंद्र वशिष्ठ, 
एनआईए ने विजयनगरम आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि बिहार निवासी आरिफ हुसैन उर्फ ​​अबू तालिब को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर देश से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।

बम धमाकों की साज़िश-
एनआईए की जांच में पता चला है कि आरिफ़ हुसैन, इस मामले में सैयद समीर के साथ पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके सिराज-उर-रहमान के संपर्क में था। सिराज और समीर के पास बम/आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल पाए गए और वे बम धमाकों/आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे।

हथियार सप्लायर-
जांच में यह भी ​खुलासा हुआ कि आरिफ जिहादी गतिविधियों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने 17 मई को एक संयुक्त अभियान के तहत विजयनगरम और राज्य के अन्य हिस्सों में बम विस्फोट करने की साजिश रचने के आरोप में विजयनगरम से सिराज उर रहमान (29) और हैदराबाद से सैयद समीर (28) को गिरफ्तार था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। 

दुबई कनेक्शन-
इस आतंकी साजिश का खुलासा तब हुआ जब विजयनगरम पुलिस ने तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर सिराज उर रहमान को गिरफ्तार किया। उसके बाद, हैदराबाद के बोइगुडा इलाके से समीर को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि दोनों दुबई में स्थित एक हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे। 

ऑनलाइन खरीददारी-
एनआईए ने समीर के हैदराबाद स्थित घर, सिकंदराबाद और पुराने शहर के दो स्थानों पर छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल उपकरण और ऑनलाइन खरीददारी से जुड़े बिल जब्त किए। आरोपियों ने विस्फोटक सामग्री जैसे बैटरियाँ और अन्य कच्चे माल ऑनलाइन खरीदा था। समीर की इंस्टाग्राम गतिविधियाँ, सिग्नल ऐप पर चैट और उसके सोशल नेटवर्क की जांच की गई। 
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि सिराज उर रहमान ने विजयनगरम की चार भीड़भाड़ वाली जगहों की तस्वीरें दुबई स्थित अपने 'हैंडलर' को भेजी थी। हमले की योजना पर सहमति मिलने के बाद, उसे घर में विस्फोटक बनाने और ट्रायल रन करने का निर्देश दिया गया था।

Tuesday, 26 August 2025

10 लाख रुपये लेने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर और रिश्वत देने वाला नर्सिंग होम का मालिक गिरफ्तार



10 लाख रुपये लेते नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर और रिश्वत देने वाला गिरफ्तार



इंद्र वशिष्ठ, 
सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में लखनऊ स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन और निजी नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने 26.08.2025 को लखनऊ स्थित सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के आरोपी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन , तीन निजी व्यक्तियों (एक निजी नर्सिंग होम के मालिक सहित) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
यह मामला विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तुरंत दर्ज किया गया। सूचना मिली थी कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), लखनऊ के आरोपी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रवि रंजन और अन्य अज्ञात व्यक्ति  निजी नर्सिंग होम, लखनऊ के मालिक गयासुद्दीन अहमद को प्रतिबंधित दवा खरीदने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे रिश्वत की मांग करके भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं।

सीबीआई ने निजी नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद द्वारा सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के आरोपी अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत बरामद कर ली है। सीबीएन के दोनों रिश्वतखोर इंस्पेक्टरों और रिश्वत देने वाले गयासुद्दीन अहमद (निजी नर्सिंग होम के मालिक) को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Monday, 25 August 2025

पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ठेंगे पे, DCP की नाक के नीचे रिश्वत लेते हवलदार गिरफ्तार। एसआई फरार, इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर। हवलदार-एसआई सस्पेंड। "यार" ने ही पकड़वा दिया यार को।


        पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा
 

 पुलिस के "यार" ने ही पकड़वा दिया यार को, 

  


इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्नर सतीश गोलछा ने पद संभालने के बाद शनिवार 23 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अफसरों से कहा कि अब अगर कोई भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, तो उसके लिए जिला डीसीपी और एसएचओ भी जिम्मेदार होंगे। लेकिन कमिश्नर की इस बात का भी निरंकुश, बेखौफ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं हो रहा।
सीपी, डीसीपी ठेंगे पर-
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह की नाक के नीचे ही वसूली करके बेखौफ पुलिसकर्मियों ने साबित कर दिया कि कमिश्नर और डीसीपी उनके ठेंगे पर हैं। 
दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार इतने चरम पर है कि निरंकुश पुलिसकर्मियों को कमिश्नर या डीसीपी बिल्कुल भी डर नहीं है। 
आईपीएस जिम्मेदार-
वैसे आज के इन हालात के लिए वे आईपीएस अफसर जिम्मेदार है जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ/ फायदों/सेवा के लिए बरसों से भ्रष्ट पुलिसकर्मी को पाला पोसा या फलने फूलने का मौका दिया। ऐसे आईपीएस अफसरों ने अगर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन किया होता, तो भ्रष्टाचार आज नासूर नहीं बन पाता। 
सही नीयत, ईमानदार कोशिश से अंकुश लगेगा -
दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर सतीश गोलछा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाएंगे या नहीं, यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। लेकिन पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती तो है।
कमिश्नर और आईपीएस अफसरों की 
केवल दृढ़ इच्छाशक्ति, ईमानदार कोशिश और कड़ी कार्रवाई से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकता है। 
सतीश गोलछा के कमिश्नर का पद संभालते ही भ्रष्टाचार का यह पहला मामला सामने आया है। जिससे पता चलता है कि पुलिस में भ्रष्टाचार कितने चरम पर है। 
थाने में एक लाख लेते हुए गिरफ्तार-
सीबीआई ने सोमवार, 25 अगस्त को उत्तर पश्चिम जिले के अशोक विहार थाने में तैनात  चिट्ठा मुंशी हवलदार राजकुमार मीणा को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसएचओ अपने खास पुलिसकर्मी को ही चिट्ठा मुंशी लगाते हैं।
हवलदार राजकुमार मीणा ने सब- इंस्पेक्टर विशाल की ओर से रिश्वत ली थी। 
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी का दफ़्तर और अशोक विहार थाना एक ही इमारत में है। 
इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर, हवलदार, सब- इंस्पेक्टर सस्पेंड-
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि एसएचओ का काम देख रहे एटीओ इंस्पेक्टर राजीव को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। हवलदार राजकुमार मीणा और सब- इंस्पेक्टर विशाल को सस्पेंड कर दिया गया है। 
ओमप्रकाश के ख़िलाफ़ शिकायत-
वजीर पुर गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा/ शांडिल्य के ख़िलाफ़ नारंग कालोनी, त्रीनगर निवासी सूरज प्रकाश गोयल ने पुलिस में शिकायत की है। सूरज का आरोप है कि उसने ओमप्रकाश की दुकान खरीदने के लिए उसे करीब 22 लाख रुपये दिए। 17 लाख  सूरज ने सीधे ओमप्रकाश के बैंक अकाउंट में दी है। लेकिन ओमप्रकाश ने उसे दुकान नहीं दी और न ही उसके पैसे वापस कर रहा। पैसे वापस मांगने पर धमकी देता है। 
ओमप्रकाश शर्मा के ख़िलाफ़ शिकायत के मामले में सब- इंस्पेक्टर विशाल जांच अधिकारी है।
ओम प्रकाश ने सीबीआई में शिकायत की कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नही करने के लिए सब- इंस्पेक्टर विशाल और हवलदार राजकुमार मीणा ने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी है। बाद में दो लाख रुपये लेने को तैयार हो गए। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और अशोक विहार थाने में ही एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए हवलदार राजकुमार मीणा को रंगेहाथ पकड़ लिया। सब- इंस्पेक्टर विशाल भाग गया।
पुलिस अफसर के अनुसार सब- इंस्पेक्टर विशाल डयूटी पर नहीं आया और उसका मोबाइल फोन बंद है। 
एसएचओ मौजूद था या नहीं ?  - 
वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि एसएचओ कुलदीप शेखावत के पिता की मृत्यु हो गई है। इसलिए वह 19 अगस्त से छुट्टी पर अपने घर जयपुर गया हुआ है। 
इस पत्रकार ने सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में पाया कि ओमप्रकाश ने 25 अगस्त को सीबीआई को दी शिकायत में कहा है कि 3/4 दिन पहले उसे एसआई  विशाल ने थाने बुलाया था। वह थाने में पहले एसएचओ कुलदीप से मिला था। एसएचओ ने उसे एसआई विशाल और हवलदार राजकुमार के पास भेज दिया। 
सवाल यह है कि जब एसएचओ 19 अगस्त से राजस्थान गया हुआ है तो ऐसे में एसएचओ थाने में ओमप्रकाश के लिए मौजूद/ उपलब्ध कैसे हो सकता ? इससे ओमप्रकाश की विश्वसनीयता/भूमिका पर सवालिया निशान लग जाता है। 
हालांकि इस का मतलब यह कतई नहीं है कि एसएचओ रिश्वत मांगने में शामिल नहीं है। 
फटीक-
वैसे पता चला है कि ओमप्रकाश एसएचओ कुलदीप की जमकर फटीक/सेवा करता है। 
वरिष्ठ पुलिस अफसरों को इस मामले की गहराई से जांच करके सच्चाई सामने लानी चाहिए। 
पुलिस का यार ही दगा दे गया-
सीबीआई में शिकायत करने वाला ओमप्रकाश शांडिल्य सेंट्रल/दीप मार्केट एसोसिएशन का पूर्व अध्यक्ष है। 
ओमप्रकाश की अनेक पुलिसकर्मियों से " यारी " है। वह पुलिस से संबंधित मामले " निपटवा " देने के लिए भी जाना जाता है।
ऐसे में ओमप्रकाश द्वारा पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़वा देना आश्चर्यजनक है। 
ओमप्रकाश ने डीडीए की मिलीभगत से इस मार्केट की छत पर अवैध रूप से कब्जा करके अपना निजी दफ़्तर बनाया हुआ है।
सेंट्रल मार्केट एसोसिएशन ने पहले मार्केट के बीच में ही अवैध कब्जा करके अपना कार्यालय बनाया हुआ था। एक व्यक्ति ने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर एसोसिएशन के उस अवैध कब्जे को हटा दिया गया। 
इस मामले में दिलचस्प यह भी  है कि सूरज का वकील, ओमप्रकाश का भतीजा  है। 

सूरज की शिकायत/ घबराहट/ बौखलाहट से पोल खुली -
सूरज की बातों में विरोधाभास सामने आए हैं। दुकान खरीदने के लिए दोनों पक्षों में बकायदा लिखा पढ़ी होती है। कोई भी व्यक्ति दुकान/घर खरीदने के लिए बयाना भी देता है तो बकायदा एग्रीमेंट करके देता है। 
इस पर सूरज का जवाब बड़ा ही हास्यास्पद है वह कहता है कि दुकान खरीदने संबंधी एग्रीमेंट ओमप्रकाश के पास ही है। जबकि शिकायत में सूरज ने एग्रीमेंट के बारे में कुछ भी नहीं लिखा।
सेंट्रल मार्केट में 22 लाख रुपये में क्या दुकान मिल सकती है ? 
सूरज इस पत्रकार के सवालों से घबरा/बौखला गया। उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिससे उसकी दुकान खरीदने की कहानी पर संदेह पैदा होता है। 
जरुरत आज है तो पैसा दो साल में क्यों लेगा -
सूरज ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है एक दिन ओमप्रकाश उसके घर आया और कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। वह अपनी दुकान बेचना चाहता है। तुम दुकान ले लो। इस पर मैंने कहा कि मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं है, मैं हर महीने पैसे दे सकता हूं।
सूरज के अनुसार दो साल तक हर महीने उसने ओमप्रकाश के खाते में (कुल 17 लाख 19 हजार ) पैसे जमा करा दिए। इसके अलावा 4.60 लाख रुपए नकद दिए। पैसे लेने के बावजूद ओमप्रकाश ने उसे दुकान नहीं दी। 
इस शिकायत के अनुसार ओमप्रकाश को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने दुकान बेची। सवाल ये उठता है कि कोई व्यक्ति जिसे आज पैसों की जरूरत है तो वो क्या दो साल तक हर महीने किस्तों में पैसा मिलने का इंतजार करेगा? 
बिना कागजी कार्रवाई या दुकान का कब्जा लिए बिना शायद कोई आम व्यक्ति  किस्तों में भी पैसा नहीं देगा। जबकि सूरज तो बिजनेसमैन है।
सोने के अंडे देने वाली मुर्गी-
इस शिकायत पर पुलिस ईमानदारी से थोड़ा सा भी काम करती। सूरज और ओमप्रकाश से कुछ बेसिक सवाल ही पूछ लेती तो सच्चाई सामने आ जाती। लेकिन पुलिस ऐसा कुछ नहीं करती।क्योंकि उसकी नीयत तो ऐसे मामलों में वसूली करने की होती है। 
शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों उनकी नज़र में सोने के अंडे देने वाली मुर्गी ही होते हैं। 
ये मामला साफ़ तौर पर कमेटी के पैसों के लेन देन का ही लगता है। 
दर असल ओमप्रकाश कमेटी के पैसे देने में आनाकानी/ टालमटोल करने लगा या मुकर गया। इसलिए पुलिस का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई लगती है।  
अफसर जवाब दें -
ऐसे मामलों में पुलिस अफसरों को भी ये सच्चाई मालूम होती है। वरना पुलिस अफसर बताएं कि तीन जुलाई को दी गई शिकायत पर अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई ?अगर शिकायतकर्ता के आरोप झूठे हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। 
भ्रष्ट पुलिसकर्मियों ने इस शिकायत का करीब 22 लाख हड़पने वाले ओमप्रकाश से वसूली के लिए इस्तेमाल किया।
पकड़वाने में फायदा-
पुलिसकर्मियों द्वारा तीन लाख रुपये मांगने पर
एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सांठगांठ रखने वाला ओमप्रकाश भी घबरा गया और उसे पुलिसकर्मियों को पकड़वाने में ही अपना ज्यादा फायदा नज़र आया होगा। 
वैसे भी अगर शिकायत में दम होता तो पुलिस रिश्वत की रकम तीन लाख से ज्यादा ही मांगती। क्योंकि जितना मजबूत केस होता है उसे रफा दफा करने की रिश्वत भी उतनी ही ज्यादा होती है। 
दूसरी ओर तहकीकात में यह साफ़ पता चला है कि सूरज और ओमप्रकाश के बीच कमेटी के पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सेंट्रल मार्केट के पदाधिकारियों समेत ये बात जगजाहिर है। ओमप्रकाश ने भी पुलिस को दिए बयान में कमेटी की रकम को लेकर विवाद  की बात कही है। 
लेनदेन में पुलिस की भूमिका नहीं-
पैसे कमेटी के या दुकान के, इनमें से कौन से पैसे सूरज ने ओमप्रकाश से लेने  है। 
ये तो अब तक तफ्तीश में सामने आ ही जाना चाहिए था। 
वैसे पैसों के लेनदेन के विवाद में पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती। लेकिन धोखाधड़ी, धमकी देने या मारपीट करने से आपराधिक मामला बन जाता है। इस लिए कई बार लोग लेनदेन के विवाद में भी ऐसी शिकायत कर देते हैं  जिससे कि एफआईआर धोखाधड़ी, धमकी आदि की दर्ज हो जाए या पुलिस के दबाव से ही पैसे मिल जाएं। लेकिन तफ्तीश में सच्चाई सामने आ जाती है।

जबरन पार्किंग वसूली- 
सेंट्रल/दीप मार्केट की पार्किंग फ्री है। लेकिन वहां पर मार्केट एसोसिएशन द्वारा रखे लोगों द्वारा पार्किंग के पैसे वसूले जाते हैं। पैसे न देने पर लोगों के साथ बदतमीजी और हाथापाई की जाती है। अशोक विहार थाने में इस अवैध वसूली शिकायत भी की गई है। लेकिन पुलिस और मार्केट एसोसिएशन की सांठगांठ के कारण अवैध वसूली जारी है। 
सच्चाई यह है कि मार्केट में एसोसिएशन, पुलिस और नगर निगम अफसरों की मिलीभगत के बिना कोई भी अवैध रूप से पार्किंग शुल्क नहीं वसूल सकता। 
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह को अवैध पार्किंग वसूली में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ जबरन वसूली का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। 


दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार चरम पर

एएसआई और सिपाही गिरफ्तार-
दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने 17 अगस्त, रविवार को वजीरपुर फायर स्टेशन के पास टायर पंचर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति दो हजार की रिश्वत लेते हुए पीसीआर वैन में तैनात इंचार्ज एएसआई वी ठाकुर और सिपाही राकेश को गिरफ्तार किया।
पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से एक हजार रुपये मंथली  मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने रुपये देने की बजाए विजिलें में शिकायत कर दी। 
केस दर्ज करने की धमकी-
विजिलेंस यूनिट ने 8 अगस्त को द्वारका जिले के बिंदापुर थाने में तैनात हवलदार विजय सिंह  को 15  हज़ार रिश्वत लेते हुए पकड़ा। 
शिकायतकर्ता से उसके कर्मचारी की वैरीफिकेशन न कराने पर केस दर्ज करने की धमकी दे कर रिश्वत मांगी। 
हवलदार विजय ने शिकायतकर्ता के ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ की वेरीफिकेशन के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की। बाद में वह 15 हजार रुपये लेने पर तैयार हो गया।  
आरोपी ने 15 हजार ले भी लिए। इसके बाद 15 हजार रुपये मंथली की मांग कर दी। 
हवलदार अब दो महीनों के 30 हजार रुपये और मांगने लगा। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट शिकायत कर दी। 
 
सुभाष प्लेस थाने का एसएचओ महेश कसाना लाइन हाज़िर,
शकूर पुर में खुलेआम शराब और सट्टा
पुलिस की मिलीभगत/सांठगांठ के बिना शराब/ड्रग्स/सट्टे का धंधा हो ही नहीं सकता। इस बात की पुष्टि इस मामले से भी होती है। 
उत्तर पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस थाने के एसएचओ महेश कसाना को लाइन हाज़िर किया गया है। शकूर पुर इलाके में खुलेआम अवैध शराब बिकने और सट्टा चलने के कारण एसएचओ महेश कसाना को थाने से हटा कर जिला पुलिस लाइन में भेज दिया गया।
एसएचओ महेश कसाना को इसके पहले अप्रैल में सिर्फ फटकार लगा कर बख्श दिया गया था। जिला पुलिस के वरिष्ठ अफसर के अनुसार इस साल अप्रैल में दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने शकूर पुर इलाके में खुलेआम शराब बिकने और सट्टा चलते हुए पाया था। 
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने विजिलेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद शकूर पुर इलाके में अवैध शराब बेचने और सट्टा चलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी। 
फटकार लगा कर बख्श दिया-
एसएचओ महेश कसाना को तब सैंश्योर दिया गया था।  सैंश्योर का मतलब आधिकारिक तौर पर किसी को गलत कार्य करने पर डांटना/फटकारना या निंदा/ आलोचना करना भी कहा जाता है। तत्कालीन एसीपी शैलेंद्र चौहान से भी स्पष्टीकरण/ जवाब तलब (एक्सप्लेनेशन) किया गया था। बीट में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को बीट से हटा दिया गया था। 
धंधा चालू है- लेकिन कुछ दिन ही बाद शकूर पुर इलाके में दोबारा से शराब बिकने लगी और सट्टा भी शुरू हो गया। विजिलेंस यूनिट ने अब पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी। जिसके आधार पर वीरवार को एसएचओ महेश कसाना को लाइन हाज़िर कर दिया गया।
पहले भी बख्शा गया- सीबीआई ने 2 जनवरी 2025 को उत्तर पश्चिम जिले के सुभाष प्लेस थाने में तैनात हवलदार शिव हरि को खाने की रेहड़ी लगाने वाले सतीश यादव से दस हज़ार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। उस समय भी एसएचओ महेश कसाना के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

एक करोड़ मांगने वाला इंस्पेक्टर सुनील जैन गिरफ्तार-
इसके पहले पुलिस कमिश्नर पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते ही होमगार्ड के तत्कालीन डीजी शशि भूषण कुमार सिंह के सामने भ्रष्टाचार का ऐसा मामला सामने आया है। जिससे पता चलता है कि पुलिस में भ्रष्टाचार कितने चरम पर है। 
उत्तर पश्चिम जिले के डीआईयू  में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन को तीस लाख रुपए लेने के मामले में रोहतक, हरियाणा की एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। 
इंस्पेक्टर सुनील जैन ने अलीपुर थाने में दर्ज दो मामलों को हल्का करने / आरोपी का नाम निकाल देने के लिए एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगी थी। 
तीस लाख लेते गिरफ्तार-
इंस्पेक्टर सुनील जैन की ओर से रिश्वत के तीस लाख रुपए लेते हुए सोनीपत में संदीप को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर सुनील जैन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली आई। 
उत्तर पश्चिम जिले के मौर्या एंक्लेव थाना भवन में स्थित डीआईयू के दफ़्तर में जिले के आला अफसरों की मौजूदगी में हरियाणा की एंटी करप्शन ब्रांच के डीएसपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील जैन से पूछताछ की गई। इसके बाद शुक्रवार रात को इंस्पेक्टर सुनील जैन को गिरफ्तार करके ले गई। संदीप इंस्पेक्टर सुनील जैन के भाई के सोनीपत जिले में स्थित 3 जी स्कूल में क्लर्क  है। 
इंस्पेक्टर सस्पेंड-
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील जैन को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके ख़िलाफ़ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। 
वकील ने पकड़वाया-
इस मामले में शिकायतकर्ता वकील विपिन ( गांव बडवासनी, सोनीपत) ने रोहतक, एंटी करप्शन ब्रांच में एक अगस्त को इंस्पेक्टर सुनील जैन के ख़िलाफ़ एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सुनील जैन और विपिन की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी एंटी करप्शन ब्रांच को दिए जाने का शिकायत में दावा किया गया है। 
विपिन के नरेला निवासी रिश्तेदार प्रवीण लाकड़ा के खिलाफ प्रवीण गुप्ता ने अलीपुर थाने में दो मामले दर्ज कराए है। इंस्पेक्टर सुनील जैन उन मामलों का जांच अफसर है। आरोप है  कि प्रवीण लाकड़ा के मामलों को हल्का करने और नाम निकालने के लिए इंस्पेक्टर सुनील जैन ने एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगी। सौदेबाजी के बाद में वह सत्तर लाख लेने पर राजी हो गया। 
कहानी के अंदर कहानी-
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रवीण लाकड़ा और प्रवीण गुप्ता का गोदाम बनाने का धंधा है। प्रवीण गुप्ता ने प्रवीण लाकड़ा के ख़िलाफ़ दो मामले अलीपुर थाने में दर्ज कराएं। प्रवीण गुप्ता को इस साल दो गाडियों में आए बदमाशों ने इतना पीटा कि वह अभी तक ठीक नहीं हुआ है।
प्रवीण गुप्ता की शिकायत पर बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाने में मारपीट, हत्या की कोशिश, लूट आदि धाराओं में प्रवीण लाकड़ा आदि के ख़िलाफ़ दो मामले दर्ज हैं। प्रवीण लाकड़ा ने भी प्रवीण गुप्ता के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज कराया है। 
प्रवीण लाकड़ा की तलाश-
पुलिस मुख्यालय ने इन मामलों की जांच के लिए उत्तर पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी। इंस्पेक्टर सुनील जैन हत्या के प्रयास, लूट आदि धाराओं के तहत दर्ज मामले में जांच अधिकारी है।
जिले के आला अफसर ने बताया पुलिस की जांच में आया कि प्रवीण लाकड़ा ने साज़िश रच कर प्रवीण गुप्ता पर हमला कराया। इन मामलों में प्रवीण लाकड़ा की तलाश है। पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है ताकि प्रवीण लाकड़ा विदेश न जा सके। प्रवीण लाकड़ा की जमानत की अर्जी हाईकोर्ट तक से खारिज हो चुकी है। 
चार्जशीट दाखिल-
जिला पुलिस के आला अफसर ने बताया कि जिस मामले में धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। उसमें तो पुलिस  इंस्पेक्टर सुनील जैन की गिरफ्तारी से पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक आरोपी विदेश भाग गया। प्रवीण लाकड़ा समेत दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
थानेदारनी ने 50 लाख मांगे-
पश्चिम विहार ईस्ट थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट द्वारा 50 लाख रुपए  रिश्वत मांगने का मामला 27 जुलाई को सामने आया। बीस लाख से ज्यादा सब- इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट ले चुकी है। 
विजिलेंस यूनिट मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि पश्चिम विहार में रहने वाले शिकायतकर्ता डॉक्टर नीरज कुमार और उसके स्टाफ की पिटाई पीरागढ़ी के एक पुलिस बूथ में ले जाकर की गई। उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई थी, पीड़ित ने 20.50 लाख रुपए का इंतजाम बेंगलुरु के एक रिश्तेदार से करवाया। बाकी के 19.50 लाख बाद में देने की हामी पीड़ित से भरवाई गई।
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय में पीड़ित के एक दूर के रिश्तेदार के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम जिले के आला अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई। यह भी पता चला कि जब पीड़ित जिले के एक अधिकारी के पास था, तब भी पीड़ित को फोन पर धमकाया गया। इस मामले में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने का पता चला है।
थानेदार ने 7 लाख मांगे-
साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार न करने की एवज में सात लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। 24 जुलाई को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपए लेते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेश को पकड़ लिया। सब- इंस्पेक्टर ने बचने के लिए कहानी बना दी कि ये रकम तो केस प्रॉपर्टी के रूप में उसने जब्त की है। विजिलेंस ने जांच की तो पता चला कि थाने में इस बारे में सब- इंस्पेक्टर सुरेश ने रिकॉर्ड में कुछ भी दर्ज (डीडी एंट्री) नहीं किया था। जिसके बाद विजिलेंस यूनिट ने सब- इंस्पेक्टर के खिलाफ के खिलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया।
विजिलेंस  के अनुसार शिकायतकर्ता किसान और टैक्सी ऑपरेटर विक्रम ने बताया था कि उसके भाई ने दो महीने पहले 30 लाख रुपये की चोरी की थी। इस अपराध के लिए उसके खिलाफ कापसहेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। विक्रम ने चोरी की रकम बरामद करने में पुलिस की मदद करने का दावा किया था। इस सिलसिले में कापसहेड़ा थाने का सब- इंस्पेक्टर  सुरेश हरियाणा गया और शिकायतकर्ता विक्रम को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दबाव में आकर उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए 7 लाख का इंतजाम किया और सब- इंस्पेक्टर सुरेश को 50 हजार रुपए बतौर एडवांस देना तय हुआ।  विक्रम ने विजिलेंस में शिकायत कर दी। 24 जुलाई को विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाया। 50 हजार की रकम के साथ लिया पकड़ लिया। 

छांगुर बाबा धर्मांतरण मामले में 13 करोड़ की संपत्तियां कुर्क : ईडी

छांगुर बाबा मामले में 13 करोड़ की संपत्तियां कुर्क




इंद्र वशिष्ठ, 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा और नवीन रोहरा से संबंधित मनी लॉंड्रिंग के एक मामले में नीतू नवीन रोहरा के नाम से खरीदी गई 13.02 करोड़ रुपये मूल्य की 13 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। ये सभी अचल संपत्तियां उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में स्थित हैं।
साज़िश-
ईडी ने एटीएस, लखनऊ द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से जुड़ी एक बड़े पैमाने की साजिश का आरोप लगाया गया था।
जेल-
ईडी ने छांगुर बाबा को 28 जुलाई 2025 और नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी जेल में हैं। 
दरगाह की आड़ में धर्मांतरण -
छांगुर बाबा और उनके सहयोगियों पर बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह परिसर से एक व्यापक नेटवर्क स्थापित करने का आरोप है, जहां वे नियमित रूप से भारतीय और विदेशी नागरिकों की बड़ी सभाएं आयोजित करते थे। उन पर अन्य धर्मों के लोगों, विशेष रूप से अनुसूचित जातियों और हिंदू धर्म से जुड़े आर्थिक रूप से वंचित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए व्यवस्थित रूप से उकसाने/प्रेरित करने, दबाव डालने और छल करने का आरोप है।
धन की हेराफेरी-
ईडी की जांच से पता चला है कि छांगुर बाबा और नवीन रोहरा ने एक सुनियोजित साजिश रची थी। उन्होंने अज्ञात, संदिग्ध स्रोतों से धन प्राप्त करने के लिए नवीन रोहरा की दुबई स्थित कंपनी, यूनाइटेड मरीन एफजेडई के बैंक खाते का इस्तेमाल किया। बाद में, 21.08 करोड़ रुपये की वह राशि नवीन रोहरा के एनआरई/एनआरओ खातों के माध्यम से भारत भेजी गई। छांगुर बाबा और नवीन रोहरा द्वारा दुबई से भारत लाए गए धन का उपयोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में नवीन रोहरा की पत्नी नीतू रोहरा के नाम पर कई अचल संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया।

Saturday, 23 August 2025

अनिल अंबानी ने बैंकों को लगाया हजारों करोड़ का चूना, अंबानी के घर सीबीआई का छापा



अनिल अंबानी ने बैंकों को लगाया हजारों करोड़ का चूना , सीबीआई ने मारा छापा




इंद्र वशिष्ठ, 
सीबीआई ने करीब 3 हज़ार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के घर और मेसर्स रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के दफ़्तर में शनिवार को छापे मारे।
सीबीआई के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक, मुंबई की शिकायत पर 21अगस्त को मेसर्स रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (आरकॉम), मुंबई, इसके निदेशक अनिल धीरुभाई अंबानी, अज्ञात सरकारी अफसरों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी करने और बैंक को 2929.05 करोड़ रुपये का नुकसान पहुँचाने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
आपराधिक साज़िश-
आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत मेसर्स रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के पक्ष में एसबीआई को गलत जानकारी दी और ऋण सुविधाएं स्वीकृत करवाई। ऋण के दुरुपयोग/ दूसरी जगह भेजने (डाईवर्जन), ऋण के संभावित मार्ग, इंटर-कंपनी ऋण लेनदेन, सेल्स चालान फॉयनासिंग के दुरुपयोग, मेसर्स रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड द्वारा आरकॉम के बिलों में छूट, इंटर-कॉर्पोरेट डिपॉजिट के माध्यम से राशि की आवाजाही, रिलायंस एडीए समूह की एक समूह कंपनी मेसर्स नेटिज़न इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए पूंजीगत अग्रिमों (कैपिटल एडवांस) को बट्टे खाते में डालना और काल्पनिक देनदारों का निर्माण/बट्टे खाते में डालना आदि से संबंधित हैं। उपरोक्त कृत्यों के द्वारा आरोपियों पर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात के अपराध करने का आरोप है।
सीबीआई ने विशेष न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर शनिवार, 23 अगस्त को मुंबई में अनिल अंबानी के सी विंड, कफ परेड, कोलाबा स्थित घर और मेसर्स रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के आधिकारिक परिसर में छापे मारे। 
17 हजार करोड़ की धोखाधड़ी-
इसके पहले, 5 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी से 17000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई घंटे पूछताछ की थी। 
ईडी ने जुलाई में अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों और आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे थे।
ईडी को शक है कि यस बैंक द्वारा दिए गए लोन में गड़बड़ी हुई है और शेल कंपनियों के माध्यम से फंड को दूसरी जगह भेजा गया है। शेल कंपनियां ऐसी कंपनियां होती हैं जो सिर्फ नाम के लिए होती हैं और उनका कोई वास्तविक कारोबार नहीं होता। 
ईडी के अनुसार, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड पर 5,901 करोड़ रुपये से अधिक, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड पर 8,226 करोड़ रुपये से अधिक और आरकॉम पर लगभग 4,105 करोड़ रुपये का कर्ज है। यह कर्ज लगभग 20 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के एक समूह का है, जिसमें यस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं।





Tuesday, 19 August 2025

सीआरपीएफ को "फिट" और "फाइटिंग फोर्स" बनाने का अभियान शुरू



सीआरपीएफ को फिट और फाइटिंग फोर्स बनाने का अभियान शुरू



इंद्र वशिष्ठ, 
सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी स्वस्थ, सक्षम और युद्ध के लिए तैयार रहें। बल एक "फिट फोर्स" तथा अधिक सशक्त "फाइटिंग फोर्स" के रूप में स्थापित हो। यह सुनिश्चित करने के लिए सीआरपीएफ ने एक विशेष स्वास्थ्य एवं फिटनेस अभियान की शुरुआत की है। 
सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बल मुख्यालय, नई दिल्ली स्थित हेरिटेज क्लब में अपना बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) दर्ज कराकर अभियान का शुभारंभ किया।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम. दिनाकरन ने बताया कि यह अभियान 19 अगस्त से 31 अक्तूबर 2025 तक दो चरणों में होगा। 
बीएमआई-
पहले चरण में सभी कार्मिकों का बीएमआई वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों की देखरेख में दर्ज किया जाएगा। निर्धारित मानक से अधिक बीएमआई वाले कार्मिकों को तीन माह में संतुलित आहार, शारीरिक व्यायाम तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा बीएमआई संतुलित करने का अवसर दिया जाएगा। तीन माह पश्चात उनकी प्रगति का आकलन किया जाएगा।
दूसरे चरण में जो कार्मिक तीन महीनों में निर्धारित बीएमआई मानक प्राप्त करने में सफल नहीं होंगे, उन्हें तीन चयनित विशेष प्रशिक्षण केंद्रों पर  भेजा जाएगा। व्यायाम, उचित मार्गदर्शन एवं उचित पोषण के माध्यम से मानक वजन प्राप्त करने का उचित माध्यम प्रदान किया जाएगा।
यूद्ध के लिए तैयार-
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बल में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जीवनशैली से संबंधित रोगों की रोकथाम और मोटापे को नियंत्रित करके युद्ध की तैयारी बनाए रखना है। 
यह पहल आने वाले वर्षों में सीआरपीएफ को और अधिक स्वस्थ, सतर्क एवं प्रभावी बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देगी।
बीएमआई के आकलन में मांसपेशियों के भार एवं अस्थि घनत्व पर उचित ध्यान दिया जाएगा। 58 वर्ष से कम आयु वाले सभी कार्मिकों के लिए बीएमआई दर्ज कराना अनिवार्य होगा, जबकि 58 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लिए यह स्वैच्छिक होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात  कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस 2025 के संबोधन में नागरिकों से मोटापा कम करने और बेहतर स्वास्थ्य अपनाने का आह्वान किए जाने से प्रेरित होकर यह अभियान शुरू किया गया है। 



Monday, 18 August 2025

एनआईए के 103 में से 100 मामलों में मुजरिमों को सज़ा




एनआईए के 103 में से 100 मामलों में मुजरिमों को सज़ा 


इंद्र वशिष्ठ, 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की गई 100 मामलों की तफ्तीश अदालत में सही साबित हुई हैं। 
अदालत द्वारा पिछले साढ़े पांच साल के दौरान 103 मामलों में निर्णय दिया गया है, जिनमें से 100 मामलों में मुजरिमों को सजा दी गई। तीन मामलों में आरोपियों को अदालत द्वारा बरी/दोष मुक्त किया गया।  एनआईए ने इस अवधि में कुल 375 मामले दर्ज किए। 

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है। 
राज्यसभा में सांसद सागरिका घोष  ने  सवाल पूछा कि  एनआईए द्वारा पिछले पांच साल में कितने मामले दर्ज किए गए, कितने मामलों में चार्ज शीट दाखिल की गई, सज़ा दर और बरी होने वालों की संख्या कितनी है? 
 एनआईए का लेखा जोखा
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में  एनआईए के मामलों का  2020 से 2025 (29-7-2025 तक) का वर्ष वार विवरण दिया। 
फैसला- अदालत ने इस अवधि में कुल 103 मामलों (वर्ष वार क्रमशः 8,16, 32, 18, 17, 12) में फैसला सुनाया। 
सज़ा- कुल 100 मामलों (वर्ष वार क्रमशः 8, 16, 31,17,17,11) में सज़ा सुनाई गई।
बरी- अदालत ने 3 मामलों (वर्ष वार क्रमशः 0,0,1,1,0,1) में आरोपियों को बरी/दोष मुक्त किया । 
सज़ा दर- एनआईए द्वारा तफ्तीश किए गए मामलों में सजा दर कुल 97.08 फीसदी (वर्ष वार क्रमशः 100,100, 96.88, 94.44, 100, 91.67 फीसदी ) है।
चार्ज शीट- इस दौरान कुल 301मामलों ( वर्ष वार क्रमशः 56,49,51,56,62,27) में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। 
एफआईआर- एनआईए ने 2020 से 2025 (29-7-2025 तक) कुल 375 मामले (वर्ष वार क्रमशः 59,61,73,68,80,34) दर्ज किए।