Thursday 30 September 2021

तिहाड़ जेल में आतंकियों,बदमाशों की बल्ले-बल्ले। मोबाइल फोन,ऐशो-आराम से भरपूर,अपराधियों की पसंदीदा जेल। "क्राइम फ्राम तिहाड़"


तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल 

.

तिहाड़ जेल के 32 अफसरों/ कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज।

तिहाड़ जेल के 32 अफसरों/ कर्मियों के खिलाफ यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर अजय चंद्रा और संजय चंद्रा के साथ सांठगांठ/ मिलीभगत के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भ्रष्टाचार अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इनके निलंबन आदि की कार्रवाई के लिए तिहाड़ जेल और गृह मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश-
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की रिपोर्ट के आधार पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों और जेल में बंद यूनीटेक के पूर्व प्रमोटर संजय और अजय चंद्रा बंधुओं के बीच साठगांठ के मामले में एफआईआर दर्ज करने का 6 अक्टूबर को  निर्देश दिया था।
सुपरिटेंडेंटो से लेकर वार्डर तक शामिल-
तिहाड़ जेल नंबर 7 के जिन 32 अफसरों के खिलाफ के एफआईआर दर्ज की गई हैं उनमें  सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट,हेड वार्डर और वार्डर आदि शामिल हैं। 
26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने चंद्रा बंधुओं को  
मुंबई जेल भेजा-
तिहाड़ जेल से महाराष्ट्र में मुंबई की आर्थर रोड जेल और तलोजा जेल ट्रांसफर करने का निर्देश दिया था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच करने को कहा था।
 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया था पहले कि वे जांच को प्रभावित करने के अलावा जेलकर्मियों की मिलीभगत से जेल से ही अपना गुप्त दफ्तर/ कारोबार  चला रहे हैं। (अपडेट 12-10-2021)



तिहाड़ जेल में आतंकियों और बदमाशों की बल्ले-बल्ले।
मोबाइल फोन,ऐशो-आराम से भरपूर सुविधाओं ने बनाया अपराधियों की पसंदीदा जेल।
"क्राइम फ्राम तिहाड़"
आतंकी, बदमाश, ठग सब मोबाइल से लैस। 



इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली और आसपास के राज्यों में सक्रिय कई गिरोहों के सरगना तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके बावजूद उनके गिरोह लगातार वारदात कर रहे हैं। ताजा उदाहरण रोहिणी अदालत में बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या का है।

सबसे खतरनाक और चौंकाने वाली बात यह है कि दूसरे राज्यों की जेलों में बंद बदमाशों को तिहाड़ जेल की "मेहमान नवाजी" और ऐशो आराम की "सुविधाएं" इतनी पसंद आ रही हैं कि वे इस जेल में ही आने के लिए अपराध तक कर रहे हैं।

जेल से चल रहा महागिरोह-
तिहाड़ में मौजूद कुख्यात बदमाशों ने अपराध जगत में एकछत्र राज/वर्चस्व कायम करने के लिए महागठबंधन कर अंतराज्यीय "महागिरोह" बना लिए हैं।  
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और अपराध शाखा के अफसरों का कहना हैं कि सरगना तिहाड़ जेल से ही गिरोह चला रहे हैं। मोबाइल फोन के जरिए वह जेल में बैठे लगातार अपने गिरोहों के संपर्क में रहते हैं। वहीं से जबरन वसूली/रंगदारी,भाड़े पर हत्या और अपने दुश्मनों को ठिकाने लगवा रहे हैं।
जेल अफसरों की भूमिका पर सवाल-
पुलिस अफसरों का यह कहना ही तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल, सुपरिटेंडेंटो / जेलरों आदि की भूमिका और काबिलियत पर सवालिया निशान लगाने के लिए पर्याप्त है।
जाहिर सी बात  है कि जेल की चारदीवारी में बंद बदमाशों को मोबाइल फोन या अन्य सुविधाएं कोई मुफ्त में तो उपलब्ध कराई नहीं जाती। इसके लिए बदमाशों द्वारा जेल के कुछ भ्रष्ट अफसर/कर्मचारियों का मुंह रिश्वत रुपी गोबर से भरा जाता हैं।
अफसरों की गिरफ्तारी है जरुरी- 
बदमाशों से सांठगाठ करने वाले जेल और पुलिस के अफसरों को भी जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, अपराध और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। ऐसे अफसरों को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) और गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि ऐसे अफसर बदमाशों को अपराध के लिए मोबाइल आदि सुविधा उपलब्ध कराने का संगीन अपराध करते हैं। ऐसे अफसरों को उन बदमाशों का साथी अपराधी ही माना जाना चाहिए। हालांकि जेल प्रशासन समय समय पर तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ आदि पकड़ने का दावा भी करता है। तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद पर संदीप गोयल को जुलाई 2019 में नियुक्त किया गया था। 
बदमाशों की पसंदीदा जेल-
तिहाड़ जेल को अतिसुरक्षित जेल कहा जाता है लेकिन जेल के कुछ भ्रष्ट अफसरों ने जेल को  बदमाशों के लिए अतिसुरक्षित,  ऐशो आराम की सुविधाओं से सम्पन्न और पसंदीदा जेल बना दिया है। बदमाशों को मोबाइल फोन के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाती हैं। जेल में होने के कारण इन बदमाशों की जान अपने दुश्मनों से भी सुरक्षित रहती है। क्योंकि जेल से बाहर होने पर तो इन बदमाशों को अपने दुश्मन गिरोहों से जान का खतरा बना रहता। पुलिस और दुश्मनों से अपनी जान बचाने के लिए लगातार भागना-छिपना पड़ता है। एक बार जेल की चारदीवारी के भीतर जाने के बाद तो यह काफी हद तक सुरक्षित हो जाते हैं। दिन रात डर कर छिपते रहने से पीछा छूट जाता है। फिर जेल में आराम से अपना समय बिताने के साथ-साथ बेखौफ होकर वहीं से अपने गिरोहों को चलाते हैं। 
जैसे कोरोना काल में दफ्तर की बजाए घर से काम (वर्क फ्राम होम) किया जाने लगा। ठीक इसी तर्ज पर जेल में बंद बदमाश तो बहुत सालों से ही "क्राइम फ्राम जेल" कर रहे हैं।
स्पेशल सेल ने हवालात को बनाया मयखाना-
फिल्मों में और मजाक में बदमाश जेल को ससुराल कहते हैं लेकिन जेल में और पुलिस की हवालात में बदमाशों का जश्न मनाया जाना साबित करता है कि कुख्यात बदमाशों की वाकई दामाद जैसी खातिरदारी की जाती हैं।
हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हवालात में बदमाशों ने दारू पार्टी की और उसका वीडियो भी वायरल कर पूरी दुनिया के सामने पुलिस को नंगा कर दिया। लेकिन इस मामले में सिर्फ़ एक सब-इंस्पेक्टर रोहित को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी गई। आतंकियों से निपटने वाले सेल के हवालात में बदमाश पार्टी कर सकते हैं तो बाकी थानों की हवालात में क्या हालात होंगे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की ऐसी सांठगांठ के कारण ही बदमाश बेखौफ हो जाते हैं वरना पुलिस अफसर अगर  ईमानदार हो तो बदमाशों का मूत निकल जाता है।  
अंतरराज्यीय बदमाशों का गठबंधन-
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुख्यात बदमाशों ने मिलकर अब दो बड़े गिरोह बना लिए हैं। जिसमें तिहाड़ में बंद लॉरेंस विश्नोई (पंजाब), संपत नेहरा और संदीप उर्फ काला जठेड़ी (हरियाणा) का एक गिरोह है। इनका दिल्ली के बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी गिरोह ,अशोक प्रधान गिरोह, राजेश बवानिया,गौरव मोंटी,हैप्पी और फरार कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह से गठजोड़ है।
दूसरा गठजोड़ नीरज बवानिया, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया,सोनू दरिया पुर,पूर्व विधायक रामबीर शौकीन, इरफान उर्फ छेनू और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सुनील राठी का है। ये सभी फिलहाल दिल्ली में तिहाड़,मंडौली और रोहिणी जेल में है।
यह दोनों  महागिरोह जेल से ही जबरन वसूली ,भाड़े पर हत्या यानी सुपारी किलिंग और अपने दुश्मनों की हत्या करवा रहे हैं। ये गिरोह शराब कारोबार, यमुना रेत खनन और भूमि/संपत्ति कब्जा करने आदि में भी सक्रिय हैं।
अदालत में हत्या-
रोहिणी अदालत में 24 सितंबर 2021 को जज गगनदीप सिंह के सामने ही वकीलों के वेश मेंं आए दो बदमाशों ने जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारों 
राहुल त्यागी और जगदीप को मार गिराया। 
हालांकि कहा यह जा रहा है कि हत्यारों की योजना गोगी की हत्या के बाद जज के सामने सरेंडर करने की थी।
गोगी की हत्या जेल में बंद उसके दुश्मन सुनील ताजपुरिया ने सुनील राठी की मदद से करवाई है। हत्यारों का इंतजाम उसी ने किया था।
इंटरनेट कॉलिंग-
अपराध शाखा ने इस मामले में मंडौली जेल में बंद सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया से पूछताछ की। उसे मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश जेल के अंदर ही रची गई थी। 
पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि ताजपुरिया इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अपने साथियों के संपर्क में था। 
यूपी से दिल्ली-
साल 2018 में बागपत जेल में कुख्यात बदमाश मुन्ना बजरंगी की गोली मार कर हत्या करने वाले सुनील राठी ने अदालत से गुहार लगाई और मंडौली जेल में आ गया।
पुलिस की भूमिका पर सवाल-
कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाले इस मामले से पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग गया है। यह अदालत की सुरक्षा व्यवस्था में भी गंभीर चूक है।
पुलिस के खुफिया तंत्र को भी यह भनक नहीं लगी कि अपराधी अदालत में हत्या की साजिश रच रहे हैं। 
बेखौफ बदमाश-
पुलिस ने भले ही हत्यारों को मौके पर ही मार गिराया। लेकिन अदालत के अंदर बदमाशों द्वारा हत्या करना बताता है कि उन्हें पुलिस की मौजूदगी से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। बदमाशों के मन से पुलिस और कानून का डर भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के कारण ही निकलता जा रहा हैं।
तिहाड़ जाने के लिए अपराध-
कुछ भ्रष्ट अफसरों/ कर्मचारियों के कारण ही
तिहाड़ जेल कुख्यात बदमाशों की पसंदीदा जेल बन गई है। इसलिए दूसरे राज्यों की जेलों में बंद  बदमाश तिहाड़ जेल में आने के लिए तिकड़म,जुगाड़ लगाने के अलावा दिल्ली में अपराध तक करवा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले रंगदारी के लिए गोलियां चलाने वाले गुरुग्राम के कौशल गिरोह के बदमाशों को पकड़ा। इन बदमाशों ने बताया कि हिसार जेल में बंद कौशल तिहाड़ जेल में आने के लिए दिल्ली में वारदात करवा रहा है। कौशल तिहाड़ पहुंचने के अपने इरादे में कामयाब हो गया। कौशल ने 2019 में एक करोड़ रुपए न देने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या करवाई थी। इसके बाद ही कौशल को 2019 में दुबई से भारत लाया गया था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इसी साल मकोका में लॉरेंस विश्नोई को अजमेर जेल से और संपत नेहरा को हरियाणा जेल से ले आई। काला जठेड़ी को फिलहाल हरियाणा पुलिस ले गई है।
गैंगवार का ऐलान-
जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर गिरोह द्वारा गोगी की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया जा चुका है। जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।
फरार शाहरुख-
यमुनापार का कुख्यात बदमाश मोहम्मद इरफान उर्फ छेनू पहलवान और हाशिम बाबा भी तिहाड़ जेल  से अपने गिरोह चला रहे हैं। हाशिम अपने साथी शाहरुख आदि से दुश्मनों की हत्या करवा  रहा है। हाशिम का भी लॉरेंस विश्नोई से गठजोड़ है। हत्या की अनेक वारदात में शामिल शाहरुख को छिपने मे लॉरेंस गिरोह मदद कर रहा है।
फरार बॉक्सर-
जीटीबी अस्पताल से पुलिस हिरासत से कुलदीप फज्जा को फरार कराने वाला पूर्व नेशनल खिलाड़ी दीपक पहल उर्फ बॉक्सर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। हालांकि जीटीबी मामले में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया। स्पेशल सेल ने बाद में रोहिणी में एक फ्लैट में छिपे फज्जा को भी मार गिराया। गोगी गिरोह के कमान दीपक संभाल सकता है।
पंजाब में गैंगवार-
लॉरेंस विश्नोई की पंजाब के ही दविंदर वंवीहा गिरोह से गैंगवार चल रही है। दविंदर तो 2016 में एनकाउंटर में मारा गया। लेकिन उसका गिरोह अभी भी  सक्रिय है। गिरोह की कमान अर्मेनिया में मौजूद लक्की पटियाल के हाथों में हैं। इस गिरोह ने अगस्त में मोहाली में युवा अकाली नेता विक्रम सिंह उर्फ विक्की की हत्या की थी। इस गिरोह ने सोशल मीडिया पर बताया कि विक्की लॉरेंस के साथ जुड़ा हुआ था। जिस तरह लॉरेंस ने अपना एक महागिरोह बनाया है उसी तर्ज पर वंवीहा गिरोह ने भी महागिरोह बनाया है। 
भोंडसी जेल सही मायने में जेल-
जेल का मतलब सही मायने जेल ही होना चाहिए। जहां इतनी सख्ती हो कि बदमाश उस जेल से जल्दी से बाहर निकलने की सोचेंं और दोबारा उस जेल में जाने के नाम से ही उनकी कंपकपी छूट जाए। अगर अपराधी वहां भी मोबाइल या अपनी मनचाही सुविधाएं भोगने लगे, तो उसे जेल नहीं कहा जा सकता है। 
स्पेशल सेल के एक अफसर ने बताया कि गुरुग्राम के भोंडसी जेल में अफसरों की सख्ती के कारण बदमाशों को मोबाइल या अन्य मनचाही सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इसलिए बदमाश वहां नहीं रहना चाहते।
रोहिणी जेल में बैठ कर 200 करोड़ वसूले-
रोहिणी जेल में बंद बेंगलुरु के सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठे बैठे फोर्टिस के हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी कर 200 करोड़ रुपए वसूल लिए।
अदिति सिंह ने सात अगस्त को इसकी दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने खुद को कानून मंत्रालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर फोन से संपर्क किया और कहा कि वह उसके पति को जमानत दिलवाने में मदद कर सकता है। उस समय अदिति के पति जेल में थे जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सेल ने फोन बरामद किए।
स्पेशल सेल ने सात अगस्त को रोहिणी जेल में  सुकेश चंदशेखर की बैरक में छापा मारकर जेल से जबरन वसूली का धंधा चलाने के आरोप में उसे उसके दो साथियों दीपक रमनानी व प्रदीप के साथ गिरफ्तार किया था। 
सुकेश के बैरक से दो महंगे मोबाइल फोन, महंगे मिनरल वाटर की बोतलें, बीस से ज्यादा कंबल और तख्त मिला था। 
जेल अफसर गिरफ्तार-
इसके बाद जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुभाष बत्रा ,असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट डीएस मीणा को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच स्पेशल सेल से आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई।
इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित आरबीएल बैंक के मैनेजर कोमल पोद्दार व बैंक के दो अन्य कर्मचारी अविनाश कुमार व जितेन्द्र नरुला को भी गिरफ्तार किया। इन तीनों ने रुपयों का प्रबंध किया था व ट्रांजेक्शन किए थे। 
इस मामले में  सुकेश की प्रेमिका अभिनेत्री लीना पॉल समेत चार और लोगों को 5 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।
रिश्वत मामले में अप्रैल, 2017 में एक होटल से गिरफ्तार चंद्रशेखर को शुरुआत में तिहाड़ जेल में रखा गया था।
 सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने के मामले में रोहिणी जेल के 9 अधिकारी व कर्मचारी शक के दायरे में आए। इनमें से  6 को निलंबित किया  गया।
आरोप है कि इन अधिकारियों ने ना सिर्फ सुकेश को ऐशो-आराम वाली सुविधाएं मुहैया कराईं, बल्कि जेल परिसर में उसी ऐसी जगह भी बताई, जहां वह सीसीटीवी की नजर मेंं न आए।

आतंकवादी के पास मोबाइल-
 25 फरवरी 2021 को मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिलने के दो दिन बाद एक मैसेज जैश उल हिंद के नाम से आया, जिसमें इस आतंकवादी संगठन ने जिलेटिन रखने का दावा किया था। हालांकि कुछ घंटे बाद जैश उल हिंद के नाम से एक और मैसेज आया और खुद को असल जैश उल हिंद बताने वाले ने दावा किया कि उनके संगठन के नाम से भेजा गया मैसेज फर्जी है। साथ ही कहा कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर उसके आतंकवादी संगठन ने कोई स्कॉर्पियो नहीं खड़ी की, कोई जिलेटिन नहीं रखा।
तिहाड़ जेल कनेक्शन-
 लेकिन 11 मार्च को मुंबई पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में छापा मारा  और वहां से इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े तहसीन अख्तर के पास से कुछ मोबाइल जब्त किए। इन्हीं मोबाइल में से किसी एक से जैश उल हिंद वाला मैसेज किया गया था। हालांकि  जैश उल हिंद वाली गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। शायद आने वाले दिनों में इस रहस्य से भी पर्दा उठेगा।
संजय चंद्रा से सांठगांठ-
सुप्रीम कोर्ट ने  26 अगस्त को तिहाड़ जेल अधिकारियों को यूनिटेक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंद्र बंधुओं की मिलीभगत से जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाने, कार्यवाही को बाधित करने, जांच को पटरी से उतारने आदि के लिए अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के लिए फटकार लगाई।संजय और अजय  चंद्र बंधुओं को आर्थर रोड जेल, मुंबई और तलोजा जेल में अलग-अलग रखने के लिए स्थानांतरित कर दिया। अदालत ने यह भी पूछा कि ईडी द्वारा जेल कर्मचारियों के खिलाफ कुछ आरोप लगाने के बावजूद दिल्ली पुलिस आयुक्त ने 10 दिनों तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।  आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच करने और 4 सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना तिहाड़ जेल के उन अधिकारियों की व्यक्तिगत रूप से जांच कर रहे है, जिन्होंने कथित तौर पर चंद्रा के साथ सांठगांठ की थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को बताया कि यूनिटेक के दोनों पूर्व प्रोमोटर संजय और अजय चंद्रा ने जेल से एक डमी निदेशक को प्रभावित करने की भी कोशिश की, जिससे एजेंसी ने पूछताछ की थी। 
ईडी ने बताया कि यूनिटेक के पूर्व संस्थापकों ने बाहरी दुनिया से संपर्क करने और संपत्तियों का निपटारा करने के लिए तिहाड़ जेल परिसर के बाहर कर्मियों को तैनात किया है। जिसका संचालन दोनों तिहाड़ जेल से ही कर रहे थे।
 प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत में कहा था कि चंद्रा बंधुओं ने जेल अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी, जिन्होंने उन्हें जेल के भीतर से अपना व्यवसाय संचालित करने में मदद की। चंद्रा बंधुओं ने एक गुप्त कार्यालय बनाया था, जहां उन्होंने अपने खिलाफ जांच से संबंधित जानकारी छिपाई थी।

 संजय चंद्रा ,अजय चंद्रा के खिलाफ कंपनी की गुरुग्राम स्थित परियोजनाओं के 158 खरीदारों ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। खरीदारों के अलावा आयकर विभाग ने भी कंपनी पर 950 करोड़ रुपये का कर बकाया होने के चलते खुद को इस मामले में एक पार्टी बनाए जाने का आग्रह सर्वोच्च न्यायालय से किया हुआ है।



1 comment:

  1. What a reporting!
    As you know everything about the criminal activities held in jails

    ReplyDelete