पीईएसओ का रिश्वतखोर संयुक्त मुख्य नियंत्रक गिरफ्तार , 26 लाख बरामद
इंद्र वशिष्ठ,
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ), नवी मुंबई के संयुक्त मुख्य नियंत्रक (विस्फोटक) राजेन्द्र रावत और राहुल बचाते (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र रावत के घर और कार्यालय से कुल मिलाकर 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने संयुक्त मुख्य नियंत्रक (विस्फोटक) राजेन्द्र रावत द्वारा निजी सलाहकारों और एजेंटों के साथ मिलकर कथित तौर पर बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्ट आचरण के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज किया।
इसके बाद सूचनाओं के आधार पर, एक जाल बिछाया गया। इस कार्रवाई के दौरान राहुल बचाते (निजी व्यक्ति) को आरोपी अफसर राजेन्द्र रावत के घर पर एक पैकेट पहुंचाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर राहुल (निजी व्यक्ति) ने राजेन्द्र रावत की पत्नी को 9 लाख रुपये की रिश्वत देने की बात कबूल की। सीबीआई ने राजेन्द्र रावत के घर से उक्त राशि के साथ-साथ 7.5 लाख रुपये की अतिरिक्त बेहिसाबी नकदी भी जब्त की।
इसके अलावा, आरोपी अधिकारी राजेन्द्र रावत के कार्यालय की तलाशी के दौरान, एक अन्य एजेंट ने रिश्वत के रूप में 8 लाख रुपये लाने की बात स्वीकार की। यह नकदी उसके वाहन से बरामद की गई।
इसी दौरान कार्यालय में मौजूद एक आर्किटेक्ट ने एक अन्य सरकारी अफसर के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लाने की बात स्वीकार की। यह राशि भी जब्त कर ली गई।
No comments:
Post a Comment