पिटाई का बदला लेने के लिए हत्या करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
इंद्र वशिष्ठ,
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और सीआईए गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह की हत्या करने वाले दो बदमाशों को गुरुग्राम में कथित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के पैरों में गोली-
पुलिस के अनुसार बदमाशों की एक गोली हवलदार नरपत की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, जबकि दूसरी सब-इंस्पेक्टर विकास के हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
संयुक्त टीम-
स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि डीसीपी कृष्ण कुमार, एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल और इंस्पेक्टर चंदन की टीम ने और एसआई अरुण सीआईए, गुरुग्राम की संयुक्त टीम ने गोगी गिरोह के मोहित जाखड़ (गोयला खुर्द, छावला) और जतिन राजपूत (विपिन गार्डन, द्वारका मोड़) को गिरफ्तार किया है।
इनसे दो पिस्तौल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पिटाई का बदला-
स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को संजू दहिया के निर्देश पर मोहित जाखड़, जतिन राजपूत और नीरज गुर्जर ने नजफगढ़ इलाके में नीरज तेहलान की हत्या की थी। नीरज पिछले साल नजफगढ़ के सैलून में हुई अपने दो साथियों की हत्या के मामले में शिकायतकर्ता और चश्मदीद गवाह था। जतिन और मोहित से पूछताछ में पता चला कि नीरज तेहलान ने जतिन और नीरज गुर्जर की पिटाई की थी, जिसका वे बदला लेना चाहते थे।
दोस्त बने जानी दुश्मन-
संजीव उर्फ संजू और नीरज की दुश्मनी की शुरुआत छावला पुलिस द्वारा 2021 में फायनांसर नरेश की हत्या के मामले में नीरज तेहलान और आशीष सिंधु की गिरफ्तारी से हुई थी। नीरज तेहलान को शक था कि संजू दहिया की मुखबरी के कारण वह पकड़े गए। साल 2023 में जेल से रिहा होने के बाद भी नीरज तेहलान संजू दहिया को धमकियां देता रहा। इससे कभी करीबी दोस्त रहे, इन दोनों के बीच गहरी दुश्मनी पैदा हो गई।
सनसनीखेज हत्याकांड-
नीरज तेहलान को खत्म करने के लिए संजू दहिया ने गोगी गैंग के हर्ष उर्फ चिंटू के साथ मिलकर नीरज तेहलान की हत्या की योजना बनाई। 09 फरवरी 24 को नजफगढ़ में एक सैलून में नीरज तेहलान, सोनू तेहलान और आशीष सिंधु के साथ मौजूद था। संजू और हर्ष ने वहां गोलीबारी की, जिसमें सोनू तेहलान और आशीष सिंधु मारे गए, लेकिन नीरज तेहलान सैलून के केबिन में छिपकर बच गया।
विदेश भाग गए-
इस हत्याकांड के बाद हर्ष और संजू विदेश भाग गए। जाली दस्तावेजों पर यात्रा करने के कारण हर्ष दुबई में पकड़ा गया और उसे वापस भारत भेज दिया गया। हर्ष जेल में है। संजू दहिया विदेश में बताया जाता है।
No comments:
Post a Comment