Monday, 15 September 2025

दिल्ली पुलिस का बदमाशों की रीढ़ पर प्रहार, दिल्ली और हरियाणा में 25 ठिकानों पर छापे,‌ 6 बदमाश गिरफ्तार, 8 पिस्तौल, बुलेट प्रूफ कार, 34.75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये के सोने के जेवर बरामद

                 DCP अंकित सिंह


        8 पिस्तौल, बुलेट प्रूफ कार, 
34.75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये के सोने के जेवर बरामद 




इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले की पुलिस ने गोलीबारी और जबरन वसूली करने वाले कुख्यात बदमाशों के गिरोहों की रीढ़ पर प्रहार करने के लिए जबरदस्त अभियान चलाया है। 
25 ठिकानों पर छापे -
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में सोमवार तड़के पुलिस की 25 टीमों ने बदमाशों और उनके सहयोगियों के 25  ठिकानों पर छापे मारे। 380 पुलिसकर्मियों ने दिल्ली में 19 और हरियाणा में 6 स्थानों पर छापे मारे।
बरामदगी-
8 पिस्तौल, 29 कारतूस, तीन मैगज़ीन, एक बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर,14 महंगी घड़ियाँ, लैपटॉप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन, 
वॉकी-टॉकी सेट और एक ऑडी कार के अलावा विदेश में मौजूद गिरोह सरगना कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के फाइनेंसर मोनू ढींगरा के घर से 34.75 लाख रुपये की नकदी और लगभग 50 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए।
6 गिरफ्तार, 26 हिरासत में-
इस दौरान 26 लोगों को हिरासत में लिया गया। 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति/आरोपी कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग और विक्की टक्कर गिरोह से संबंधित हैं।

पुलिस ने पवन उर्फ प्रिंस निवासी बहादुर गढ़, प्रशांत पुत्र निवासी नजफगढ़, अंकित ढींगरा उर्फ ​​नोनी निवासी सुल्तानपुरी (तीनों कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के ), हिमांशु उर्फ ​​मच्छी निवासी डाबड़ी, राहुल दिवाकर उर्फ ​​मनप्रीत निवासी डाबड़ी (दोनों टक्कर गिरोह) और नजफगढ़ थाने के बीसी परवीन उर्फ ​​डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

ये बदमाश, गोलीबारी, जबरन वसूली, हत्या की कोशिश, लूट/ डकैती और कार चोरी जैसे अपराधों में शामिल हैं। 

विदेशों से गिरोह चलाने वाले बदमाशों से संबंध का पता लगाने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं।
 
बदमाशों का काला चिट्ठा-

1.आरोपी पवन उर्फ ​​प्रिंस पुत्र पदम निवासी गली नंबर 13, सैनिक नगर, बहादुरगढ़, हरियाणा, उम्र 18 वर्ष, को एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। वह कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू का शूटर है और राज मंदिर स्टोर, पश्चिम विहार और छावला स्थित एक वर्कशॉप में हुई गोलीबारी और जबरन वसूली के मामले में पहले भी शामिल रहा है।

2. आरोपी हिमांशु उर्फ ​​मच्छी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी आरजेडए-92, गली नंबर 2, सीतापुरी पार्ट 2, डाबड़ी, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष, को एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है। वह विक्की टक्कर गिरोह का सहयोगी है और हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के 7 मामलों में पूर्व में संलिप्त।

3. आरोपी प्रशांत पुत्र जय भगवान निवासी मकान संख्या RZ-149, गली संख्या 4, पूर्वी कृष्णा विहार, नजफगढ़, दिल्ली, उम्र-32 वर्ष, को अत्याधुनिक पिस्तौल और दो ज़िंदा कारतूस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया है। वह कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू का  शूटर है और गोलीबारी, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम के 11 मामलों में पूर्व में संलिप्त रहा है।

4. आरोपी राहुल दिवाकर उर्फ ​​मनप्रीत पुत्र रमेश निवासी RZ-123 विश्वास पार्क उत्तम नगर, सूर्या मॉडल स्कूल के पास, डाबड़ी, दिल्ली, उम्र-25 वर्ष। वह विक्की टक्कर गिरोह का सहयोगी है और हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम और कार चोरी के 20 मामलों में पूर्व में संलिप्त रहा है।

5. आरोपी अंकित ढींगरा उर्फ ​​नोनी पुत्र अशोक ढींगरा निवासी एफ ब्लॉक सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र-34 वर्ष, वह शस्त्र और डकैती के 10 मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। हाल ही में कपिल सांगवान @ नंदू के फाइनेंसर मोनू ढींगरा के संपर्क में आया।

6. आरोपी परवीन उर्फ ​​डॉक्टर पुत्र धर्मबीर निवासी मकान संख्या 113, श्री चंद पार्क, धरमपुरा, नजफगढ़, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष। वह पहले 25 से ज़्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और नजफगढ़ पुलिस थाने का बीसी भी है।



No comments:

Post a Comment