Friday 25 February 2022

दिल्ली सरकार का सब-रजिस्ट्रार गिरफ्तार, रजिस्ट्री करने के लिए डेढ लाख रुपए रिश्वत मांगी।


दिल्ली सरकार का सब-रजिस्ट्रार गिरफ्तार,
रजिस्ट्री के लिए डेढ लाख रिश्वत मांगी।


इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली सरकार के एक सब-रजिस्ट्रार और एक कर्मी को रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार और उसी दफ्तर के कर्मचारी आनंद को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने एक शिकायत  पर दिल्ली सरकार के डिफेंस कालोनी, लाजपत नगर के सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार और रजिस्ट्रार दफ्तर के कर्मचारी आनंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
शिकायतकर्ता से दो गिफ्ट डीड की रजिस्ट्री  करने के लिए डेढ लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। 
परस्पर बातचीत के बाद सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार कर्मी आनंद के माध्यम से पचास हजार रुपए रिश्वत लेने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और सब-रजिस्ट्रार सुनील कुमार को कर्मचारी आनंद के माध्यम से पचास हजार रुपए लेते हुए  गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने दोनों आरोपियों के घर और दफ्तर में तलाशी ली।


DDA का असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया।


DDA का असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया।

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने डीडीए के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एक शिकायत पर पचास हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लक्ष्मी नगर  कार्यालय में तैनात असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 आरोपी अफसर ने शिकायतकर्ता से उसकी पत्नी के नाम पर संपत्ति का हस्तांतरण दस्तावेज (कन्वेअन्स डीड) जारी करने से संबंधित फाइल पास करने के लिए पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। 
परस्पर बातचीत के बाद असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार तीस हजार रुपए लेने को तैयार हो गया।
सीबीआई ने जाल बिछाया और असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार को शिकायतकर्ता से तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
सीबीआई द्वारा उसके तीन स्थानों पर स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।




Thursday 10 February 2022

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ZO गिरफ्तार। रिश्वत रेट- 2 हजार रुपए प्रति ट्रक।


ट्रैफिक पुलिस का ZO गिरफ्तार।
रिश्वत रेट- 2 हजार रुपए प्रति ट्रक।

 
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक पुलिस के मुंडका जोन में तैनात जेडओ/सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को गिरफ्तार किया गया है। 
24 हजार रुपए महीना -
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार
नजफगढ़ के खैरा गांव निवासी संदीप यादव और उसके भाई का ट्रांसपोर्ट का कारोबार हैं। उनके पास 12 ट्रक है। उनके ट्रक मुंडका से होते हुए हरियाणा के चरखी दादरी जाते है।
संदीप यादव ने सात फरवरी को सीबीआई को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस के मुंडका जोन में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल उससे दो हजार रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से 24 हजार रुपए प्रति महीने की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत ना देने पर उनके ट्रकों का चालान करने और ट्रकों को बंद करने की धमकी दी है।
सीबीआई ने शिकायत में लगाए आरोपों के सत्यापन के बाद मामला दर्ज कर सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा। आठ फरवरी को संदीप यादव से 22 हजार रुपए लेते हुए सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को पकड़ा गया। 
सब-इंस्पेक्टर के कार्यालय और घर की तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के  विशेष न्यायाधीश, राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे सीबीआई हिरासत में भेज दिया।





                               


    
                                             

बेरोजगारी और कर्जादारी ने ली,25 हजार लोगों की जान। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामलों में वृद्धि ।


बेरोजगारी और कर्जादारी ने ली,
25 हजार लोगों की जान।


इंद्र वशिष्ठ
भारत में तीन साल में बेरोजगारी और कर्ज के कारण परेशान होकर 25 हजार से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामलों में वृद्धि हुई है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सभा में 9 फरवरी 2022 को बताया कि साल 2018 से 2020 के दौरान 16,091 लोगों ने दिवालियापन/आर्थिक तंगी या कर्ज के कारण आत्महत्या की, जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के कारण अपना जीवन समाप्त कर लिया।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव, सांसद  छाया वर्मा और सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि बेरोजगारी के कारण साल 2020 में 3,548 लोगों ने , साल 2019 में 2,851 और साल 2018 में 2,741 लोगों ने आत्महत्या की है।

दिवालियापन या कर्ज के कारण साल 2020 में 5,213 लोगों ने, साल 2019 में 5,908 और साल  2018 में 4,970 लोगों ने आत्महत्या की है।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि मानसिक विकारों के भार को कम करने के लिए सरकार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कार्यान्वित कर रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आत्महत्या रोकने संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराना है। 
सरकार ने नागरिकों के लिए रोजगार और आय के सृजन हेतु कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।