Thursday 29 September 2022

नशे के सौदागरों के खिलाफ सीबीआई का ऑपरेशन गरुड़


नशे के सौदागरों के खिलाफ सीबीआई का ऑपरेशन गरुड़

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी (ड्रग ट्रैफिकिंग) के नेटवर्क को खत्म करने के लिए "ऑपरेशन गरुड़" नामक विशेष अभियान चलाया है।
सीबीआई ने इंटरपोल, एनसीबी और कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ समन्वय कर यह अभियान चलाया है।
175 गिरफ्तार-
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 127 मामले दर्ज किए गए है। 175 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर और भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती की गई है। 
ऑपरेशन गरुड़ के दौरान, भारत में कई राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी की गई। 
सीबीआई और एनसीबी के अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर सहित 08 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने भी इस ऑपरेशन में भाग लिया है। 
6600 की जांच-
पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र और एनसीबी सहित कई राज्य पुलिस बलों के इस विशेष अभियान के दौरान, लगभग 6600 संदिग्धों / व्यक्तियों की जाँच की गई।
 127 नए मामले दर्ज किए गए और 06 भगोड़े/घोषित अपराधियों सहित लगभग 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
नशीले पदार्थ बरामद-
इस अभियान के दौरान 5.125 किलोग्राम हेरोइन, 33.936 किग्रा  गांजा; 3.29 किग्रा  चरस; 1365 ग्राम  मेफेड्रोन; 33.80 स्मैक; लगभग 87 गोलियां, 122 इंजेक्शन और ब्यूप्रेनोर्फिन की 87 सीरिंज; 946 गोलियाँ  अल्पाज़ोलम; 105.997 किलोग्राम  ट्रामाडोल; 10 ग्राम हैश तेल; 0.9 ग्राम  एक्स्टसी गोलियां; 1.150 किलोग्राम अफीम; 30 किलोग्राम  पोस्ता भूसी; 1.437 किलोग्राम नशीला पाउडर और 11039  गोलियां/कैप्सूल बरामद किए गए। 


Sunday 25 September 2022

सुनार से 30 लाख रुपए रिश्वत मांगी, इनकम टैक्स अफसर गिरफ्तार, CBI

सुनार से 5 लाख रुपए लेते आयकर अधिकारी गिरफ्तार।

इंद्र वशिष्ठ

नई दिल्ली, सीबीआई ने एक आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी  ने बताया कि
खुर्दा (ओडिशा) में आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने एक शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

तीस लाख मांगे-
आरोप है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता से उसकी ज्वैलरी शॉप का सर्वे नहीं करने के एवज में 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
छापे की धमकी-
 यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकी भी दी थी कि अगर उसे रिश्वत की राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह शिकायतकर्ता की आभूषण की दुकान पर छापा मारेगा।
 बातचीत के दौरान आरोपी दो किस्तों में रिश्वत लेने को राजी हो गया। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आयकर अधिकारी सुमन कुमार साहू को रंगेहाथ पकड़ लिया।
सीबीआई ने आरोपी के परिसरों की तलाशी ली  जिसमें संपत्ति के कुछ दस्तावेज बरामद हुए।






Friday 23 September 2022

CBI ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया। कमिश्नर संजय अरोड़ा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाओ। दिल की पुलिस कर रही दिल खोल कर भ्रष्टाचार।


सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस खुद को 'दिल की पुलिस' होने का ढिंढोरा पीटती है लेकिन उसकी करतूतों से तो यही लगता है कि पुलिस का दिल भ्रष्टाचार के बगैर धड़कता ही नही है। आए दिन पुलिस के भ्रष्टाचार के एक से बढ़ कर एक मामले सामने आने से लगता है कि  भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को किसी का डर नहीं है।
 पुलिसकर्मियों के निरंकुश और बेखौफ हो जाने से वरिष्ठ पुलिस अफसरों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग जाता है।

सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार-
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि पचास हजार रुपए रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में  जाफर पुर कलां थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने एक शिकायत पर सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित शिकायत पर राहत देने और भूमि विवाद उसके पक्ष में निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी।
सीबीआई ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और सब-इंस्पेक्टर को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
दिल्ली में आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई। सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।

किस्से खाकी को खाक में मिलाने के-

रिश्वतखोर हवलदार गिरफ्तार-
सीबीआई ने इसके पहले 14 सितंबर को गांधी नगर थाने की सीलमपुर पुलिस चौकी के हवलदार अमित मलिक और उसके साथी दीपक को दुकानदार से दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया  था।
नानक बस्ती में संजय की कचौड़ी समोसे की दुकान है। संजय ने सीबीआई को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को उसके पिता का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उसके पिता को थप्पड़ मार दिया। संजय ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
100 नंबर पर फोन क्यों किया-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक वहां आया। हवलदार अमित मलिक ने उसे धमकाया कि, तुमने 100 नंबर पर कॉल कैसे कर दी। हवलदार अमित मलिक  दुकान से उनका गैस चूल्हा/भट्टी और सिलेंडर उठा लकर सीलमपुर पुलिस चौकी ले गया। दूसरे हवलदार नीरज राणा ने उनका पड़ोसी के साथ समझौता करा दिया।
बीस हजार मांगे-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा ने भट्टी और सिलेंडर वापस करने के एवज में उससे बीस  हजार रुपए रिश्वत मांगी। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि, रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान नहीं चलने देंगे, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर देंगे।
इसके बाद सीबीआई ने हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जाल बिछाया।
हवलदारों के लिए  संजय से दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए  दुकानदार दीपक को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद हवलदार अमित मलिक को गिरफ्तार किया गया।

एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले  के बवाना थाना स्थित नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल  के खिलाफ नशे की सौदागर के पति से 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

इंस्पेक्टरों ने लाखों वसूले ?-
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों पर वसूली के लिए एक व्यक्ति को अवैध तरीक़े से बंधक बनाने और यातनाएं देने का मामला सामने आया है।
बाहरी उत्तरी जिले के एएटीएस(वाहन चोरी निरोधक दस्ते) के इंस्पेक्टर संदीप यादव, इंस्पेक्टर पवन यादव और एएसआई राकेश आदि पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
 वसूली के लिए अत्याचार-
आरोप है कि प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले अजय रोहिल्ला को एएटीएस वाले 8 अगस्त को ले गए। हथकडी लगा कर गैरकानूनी तरीक़े से बंधक बना कर रखा और उसकी पिटाई की गई।
आरोप है कि अजय रोहिल्ला को गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की गई। वसूली के बाद ही अजय रोहिल्ला को छोड़ा गया।

कमिश्नर अंकुश लगाएं-
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा अगर अपनी निगरानी में जांच कराएं तो ही यह सच्चाई सामने आ सकती हैं कि इंस्पेक्टरों ने पैसे लेकर अपराधी को छोड़ दिया या बेकसूर से वसूली की है। 
कमिश्नर को अगर पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार और निरंकुश पुलिसकर्मियों पर अंकुश लगाना है तो इस मामले में  पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि पुलिस ने अपराधी को छोड़ा या बेकसूर से वसूली की है, दोनों ही सूरत में पुलिसकर्मियों ने अपराध तो किया ही है। 




Thursday 15 September 2022

दिल्ली पुलिस का हवलदार गिरफ्तार , 20 हजार मांगे,100 नंबर पर फोन करने पर धमकाया,

दिल्ली पुलिस का रिश्वतखोर हवलदार गिरफ्तार,
20 हजार मांगे,
100 नंबर पर फोन करने पर धमकाया,

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हवलदार समेत दो लोगों को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि गांधी नगर थाने की सीलमपुर पुलिस चौकी के हवलदार अमित मलिक और उसके साथी दीपक को  गिरफ्तार किया गया है।
नानक बस्ती में संजय की कचौड़ी समोसे की दुकान है। संजय ने सीबीआई को दी शिकायत में बताया कि 9 सितंबर को उसके पिता का पड़ोसी से झगड़ा हो गया था। पड़ोसी ने उसके पिता को थप्पड़ मार दिया। संजय ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी।
100 नंबर पर फोन क्यों किया-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक वहां आया। हवलदार अमित मलिक ने उसे धमकाया कि, तुमने 100 नंबर पर कॉल कैसे कर दी। हवलदार अमित मलिक  दुकान से उनका गैस चूल्हा/भट्टी और सिलेंडर उठा लकर सीलमपुर पुलिस चौकी ले गया। दूसरे हवलदार नीरज राणा ने उनका पड़ोसी के साथ समझौता करा दिया।
बीस हजार मांगे-
संजय का आरोप है कि बीट अफसर हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा ने भट्टी और सिलेंडर वापस करने के एवज में उससे बीस  हजार रुपए रिश्वत मांगी। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि, रिश्वत नहीं दोगे तो तुम्हारी दुकान नहीं चलने देंगे, तुम्हारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर देंगे।
आरोप सही पाए-
सीबीआई ने संजय की शिकायत में लगाए आरोपों को वैरीफाई किया।
इसके बाद सीबीआई ने हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जाल बिछाया।
हवलदारों के लिए  संजय से दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए  दुकानदार दीपक को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद हवलदार अमित मलिक को गिरफ्तार किया गया।


एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले  के बवाना थाना स्थित नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल  के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।



Thursday 8 September 2022

10 लाख वसूलने वाले पुलिसवाले ने पैर पकड़े। SHO का रीडर हिमायती बना। DCP उषा रंगनानी कार्रवाई करें।

        कमिश्नर संजय अरोड़ा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाओ।


दस लाख वसूलने वाले पुलिसकर्मी अब पैर पकड़ रहे हैं।

इंद्र वशिष्ठ 
पुलिसकर्मी किसी पर अत्याचार और वसूली करते समय तो निरंकुश, बेखौफ राक्षस जैसे हो जाते है। उस समय उन्हें कानून या वरिष्ठ अफसरों का बिल्कुल डर नहीं होता है
लेकिन जब शिकायत हो जाती है तो आईपीएस अफसरों के सामने ही नहीं, बल्कि शिकायतकर्ता के सामने भी मिमियाने/ गिडगिडाने लगते हैं। 

दस लाख वसूली मामले में एक नया मोड़ आया है। 6 सितंबर की शाम को दो पुलिसकर्मी अशोक विहार निवासी सुनील रोहिल्ला(62) के घर गए। सुनील घर में नहीं था। घर में सुनील के बुजुर्ग पिता थे। उनमें से एक पुलिसकर्मी सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र दलाल ने अपना परिचय अशोक विहार एसएचओ के रीडर के रुप में दिया।
सुरेंद्र के साथ गए पुलिसकर्मी ने सुनील के 92 वर्षीय पिता से कहा कि मेरी नौकरी चली जाएगी, सस्पेंड हो जाऊंगा, आपके पैर पकड़ रहा हूं।
सुनील के पिता ने इन पुलिसकर्मियों की सुनील से फोन पर बात कराई। पुलिसकर्मी ने कहा आपसे मिलना है बैठ कर बात करनी है।
डीसीपी से शिकायत कर देंगे-
 सुनील ने इन पुलिसकर्मियों से कहा कि हमें तंग मत करो, वरना मेरे पिता डीसीपी उषा रंगनानी से तुम्हारी शिकायत कर देंगे। 
सुनील उस अजय रोहिल्ला के ताऊ का लड़का है जिसे पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा, उसकी पिटाई की और वसूली की। 
अजय की मां के साथ कार में सुनील भी बादली नहर पर पुलिसकर्मी मंजीत मलिक को दस लाख रुपए रिश्वत देने गया था। 
यह मामला उजागर होने के बाद एएटीएस के पुलिसकर्मी अब इस कोशिश में लगे हुए हैं कि अजय, सुनील आदि उनके खिलाफ बयान दर्ज न कराए। 
बचने के हथकंडे-
सच्चाई यह है कि जब पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार आदि के मामले में फंस जाते हैं तो वह बचने के लिए पैर पकड़ने से लेकर धमकी देने तक के सारे हथकड़े इस्तेमाल करते हैं।
जबकि इस मामले में मोबाइल फोन और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज समेत इतने सबूत हैं कि अगर ईमानदारी से जांच की जाएं तो सभी आरोप साबित हो सकते हैं। इस मामले में तीन वकील भी चश्मदीद गवाह हैं। 
अशोक विहार थाना के एसएचओ के रीडर सुरेंद्र दलाल का एएटीएस के पुलिसकर्मी/अफसर को लेकर सुनील के घर जाने से भी आरोप साबित हो जाती। 

डीसीपी उषा रंगनानी कार्रवाई करें-
डीसीपी उषा रंगनानी, एसएचओ के रीडर सुरेंद्र दलाल की सीडीआर और सुनील के घर के आसपास लगे कैमरों की फुटेज से भी यह बात आसानी से पता लगा सकती है।
उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी को एसएचओ के रीडर सुरेंद्र दलाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, कि वह बाहरी उत्तर जिले के एएटीएस के पुलिसकर्मी के साथ सुनील रोहिल्ला के घर क्यों गया था।
हवलदार को किसने भेजा-
डीसीपी को यह भी पता लगाना चाहिए कि 
रीडर सुरेंद्र दलाल सुनील रोहिल्ला के घर खुद गया था या उसे एसएचओ ने भेजा था। 
रीडर सुरेंद्र दलाल एएटीएस के किस पुलिसकर्मी को लेकर गया था  यह भी अफसर आसानी से पता लगा सकते हैं। 
सुनील आदि ने रकम का थैला मंजीत मलिक को दिया था इसलिए यह संभावना है कि सुनील के घर मंजीत मलिक ही गया होगा। मंजीत मलिक के मोबाइल फोन की सीडीआर से यह पता चल जाएगा।
इंस्पेक्टर कैसे बनाया?
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को यह जांच भी करानी चाहिए कि सतर्कता विभाग में जांच पेंडिंग होने के बावजूद संदीप यादव को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति कैसे दी गई।
एसीपी की भूमिका-
कमिश्नर को यह भी जांच करानी चाहिए कि जब वकील ने नाइट जीओ एसीपी विवेक भगत को अजय रोहिल्ला की गैरकानूनी हिरासत की शिकायत की थी तो एसीपी विवेक भगत ने उस पर क्या कार्रवाई की थी।





जिसने पहले खबर नहीं पढ़ी हो, उसके लिए पूरी खबर विस्तार से नीचे दी गई हैं-----


पैसे लेकर अपराधी को छोड़ दिया या बेकसूर से वसूली की?
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों समेत कई पुलिस वालों पर वसूली के लिए एक व्यक्ति को अवैध तरीक़े से बंधक बनाने और यातनाएं देने का मामला सामने आया है।
पुलिस इंस्पेक्टरों ने पैसे लेकर अपराधी को छोड़ दिया या बेकसूर से वसूली की है। यह खुलासा तो अब जांच में ही होगा। लेकिन दोनों ही सूरत में मामला पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाता है।
बाहरी उत्तरी जिले के एएटीएस(वाहन चोरी निरोधक दस्ते) के इंस्पेक्टर संदीप यादव, इंस्पेक्टर पवन यादव और एएसआई राकेश आदि पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
 अदालत का डीसीपी को आदेश- 
रोहिणी अदालत की मेट्रोपोलिटन  मजिस्ट्रेट तपस्या अग्रवाल ने बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव को आदेश दिया है कि वह उपरोक्त पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित रखे।
अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि समय पुर बादली थाना, जहां पर एएटीएस का दफ्तर हैं वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सुरक्षित रखी जाए।
आठ अगस्त से लेकर दस अगस्त तक की मोबाइल फोनों की सीडीआर और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित रखी जाए। 
इंस्पेक्टर संदीप यादव, इंस्पेक्टर पवन यादव आदि के सरकारी मोबाइल फोनों के अलावा उनके निजी मोबाइल फोनों की सीडीआर भी सुरक्षित रखी जाए।
जिससे पुलिसकर्मियों की मौके पर मौजूदगी/लोकेशन, शिकायतकर्ता के परिजनों को वसूली के लिए कॉल करने आदि का पता लगाया जा सकता है।
 वसूली के लिए अत्याचार-
आरोप है कि प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले अजय रोहिल्ला को एएटीएस वाले 8 अगस्त को रास्ते से ही कार समेत अगवा कर ले गए। हथकडी लगा कर गैरकानूनी तरीक़े से बंधक बंना कर रखा और उसकी पिटाई की गई।
आरोप है कि अजय रोहिल्ला को गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की गई। वसूली के बाद ही अजय रोहिल्ला को छोड़ा गया।
 10 लाख वसूलने का आरोप - 
अजय के वकील सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि दस लाख रुपए वसूलने के बाद अजय को छोड़ा गया। अजय से मांगे तो तीस लाख रुपए गए थे। 
पुलिस को रकम अजय की मां/परिजनों ने दी। रकम बादली इलाके में नहर के पास दी गई।
 मंजीत मलिक नामक पुलिसकर्मी रकम लेने आया था।
पुलिस ने अजय रोहिल्ला का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखा हुआ है। जो उसे अभी तक वापस नहीं दिया है।
आईपीएस ईमानदारी से जांच करें- 
आईपीएस अफसर अगर ईमानदारी से जांच कराएं, अजय की मां/परिजनों और पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन की सीडीआर देखें तो यह भी आसानी से पता चल जाएगा कि कौन पुलिसकर्मी अजय की मां की लोकेशन (नहर) पर मौजूद था। इससे ही पता चल जाएगा कि वह पुलिसकर्मी वसूली की रकम लेने गया था।
अजय को जब पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया हुआ था तब आधी रात के बाद तक वकील संजय शर्मा, करन सचदेवा और नितिन भारती आदि भी उसकी पैरवी करने वहां मौजूद थे। 
 निरंकुश, बेखौफ-
अगले दिन तक भी जब अजय रोहिल्ला पुलिस की गैरकानूनी हिरासत में था तभी वकील संजय शर्मा ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर आदि को की।  जिले के नाइट जीओ एसीपी विवेक भगत को तो 8-9 अगस्त की रात में ही सूचना दी गई थी। 
वरिष्ठ अफसरों को शिकायत करने के बावजूद अजय रोहिल्ला को पैसा वसूलने के बाद ही छोड़ा गया। इससे पता चलता है कि आईपीएस अफसरों के चहेते इंस्पेक्टर कितने बेखौफ और निरंकुश हो गए हैं।

इस मामले की मानवाधिकार आयोग को भी शिकायत की गई। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एएटीएस द्वारा दर्ज मामले  की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है।
दूसरी ओर वकील नितिन भारती की ओर से भी वकील संजय शर्मा ने अदालत में  शिकायत दायर की जिस पर अदालत ने सीसीटीवी फुटेज और पुलिसकर्मियों की सीडीआर सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। वकील नितिन ने पुलिसकर्मियों पर उसके साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
 पुलिस की कहानी- 
बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव ने दस अगस्त को एएटीएस की एक कहानी मीडिया में  दी। पुलिस ने पवन कुमार नामक व्यक्ति को आठ अगस्त को गिरफ्तार कर दावा किया कि पवन मोटी रकम लेकर गैरकानूनी तरीके से लोगों को मोबाइल फोन की सीडीआर उपलब्ध करवाता था। पवन नोएडा की वीनस डिटेक्टिव एजेंसी में काम करता है।
पवन किस पुलिस कर्मी या मोबाइल नेटवर्क कंपनी के किस व्यक्ति के माध्यम से सीडीआर निकलवाया करता था। पुलिस ने यह बात उस समय मीडिया को नहीं बताई। इस मामले में बाद में कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। 
पुलिसकर्मी या मोबाइल नेटवर्क कंपनी के लोगों की मिलीभगत के बिना सीडीआर निकाली ही नहीं जा सकती।
सूत्रों से पता चला है कि सीडीआर मामले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
 किसे बुलाया, किसे छोड़ा और क्यों -
अजय के वकील ने बताया कि कि इस मामले की जांच के नाम पर  ही पुलिस ने अजय रोहिल्ला के अलावा  एक अन्य डिटेक्टिव एजेंसी की मालिक महिला और उसकी महिला कर्मचारी आदि को भी बुलाया था। 
 कमिश्नर ईमानदारी से जांच कराएं -
इस मामले में सबसे बड़ा और गंभीर सवाल यह है कि क्या अजय रोहिल्ला भी गैरकानूनी तरीके से सीडीआर उपलब्ध कराने के अपराध में शामिल है। अगर  हां, तो पुलिस ने उसे छोड़ कर संगीन अपराध किया है। 
लेकिन अगर अजय बेकसूर है तो पुलिस द्वारा वसूली और यातनाएं देना भी तो अपराध ही है।
दोनो ही सूरत में पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो जाती है।  
पुलिस कमिश्नर अगर  ईमानदारी से जांच कराएं  तो ही यह पता चल सकता है कि जांच के नाम पर एएटीएस में डिटेक्टिव एजेंसियों की महिलाओं समेत किन-किन लोगों को बुलाया गया था और उनकी भूमिका क्या थी। उन सभी को बुलाने और छोड़ने की पूरी कहानी सामने आनी चाहिए। 
सीडीआर उपलब्ध कराने में क्या कोई पुलिसकर्मी शामिल है? क्या एएटीएस ने उस पुलिसकर्मी को पकड़ने की कोशिश की थी या उसे बचाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा को इस मामले की जांच में पुलिसकर्मी के शामिल होने का पता चला है। अपराध शाखा उसकी तलाश कर रही है।
निष्पक्ष जांच की दरकार - 
इस मामले में एक अजीब संयोग सामने आया है।  
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी  बृजेंद्र कुमार यादव है। उनके मातहत आरोपी इंस्पेक्टर संदीप यादव और पवन यादव हैं। अपराध शाखा जो अब इस मामले की जांच कर रही उसके मुखिया स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव हैं। 
इंस्पेक्टर संदीप यादव डीसीपी का चहेता बताया जाता है।
ऐसे में आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं।
इंस्पेक्टर कैसे बना दिया?-
सतर्कता विभाग कितने साल मे जांच पूरी करेगा ? -
इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन के खिलाफ अलवर के नवीन बंसल ने भी मार्च 2019 में दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग में शिकायत की थी। लेकिन अब तक इंस्पेक्टर संदीप यादव आदि  के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। नवीन बंसल का आरोप है कि 2019 में तत्कालीन सब- इंस्पेक्टर संदीप ने असली अपराधी को छोड़ दिया और उसे  झूठे मामले में फंसा दिया । सतर्कता विभाग में शिकायत होने के बावजूद संदीप को सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत कर दिया गया। नवीन का आरोप है कि उससे रिश्वत की मांग की गई। शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी गई। इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन की धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसने सतर्कता विभाग को दी हुई है। लेकिन सतर्कता विभाग ने इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन का अभी तक वॉयस सैंम्पल भी नहीं लिया है।
 एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले  के बवाना थाना स्थित नारकोटिक्स शाखा में तैनात एसीपी बृज पाल  के खिलाफ नशे के सौदागर से 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।


(लेखक इंद्र वशिष्ठ दिल्ली में 1990 से पत्रकारिता कर रहे हैं। दैनिक भास्कर में विशेष संवाददाता और सांध्य टाइम्स (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) में वरिष्ठ संवाददाता रहे हैं।)




Monday 5 September 2022

दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों ने 10 लाख लेकर अपराधी छोड़ा या बेकसूर से वसूली की ? कमिश्नर ईमानदारी से कराएं जांच तो होगा खुलासा

        कमिश्नर ने जांच अपराध शाखा को सौंपी,


इंस्पेक्टर ने अपराधी को छोड़ दिया या बेकसूर से वसूली की?

 दो इंस्पेक्टरों पर वसूली के लिए अत्याचार करने का आरोप।


इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों समेत कई पुलिस वालों पर वसूली के लिए एक व्यक्ति को अवैध तरीक़े से बंधक बनाने और यातनाएं देने का मामला सामने आया है।
पुलिस इंस्पेक्टरों ने पैसे लेकर अपराधी को छोड़ दिया या बेकसूर से वसूली की है। यह खुलासा तो अब जांच में ही होगा। लेकिन दोनों ही सूरत में मामला पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाता है।
अदालत ने इंस्पेक्टरों समेत अन्य पुलिस वालों के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का आदेश दिया है।
बाहरी उत्तरी जिले के एएटीएस(वाहन चोरी निरोधक दस्ते) के इंस्पेक्टर संदीप यादव, इंस्पेक्टर पवन यादव और एएसआई राकेश आदि पर यह गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अदालत का डीसीपी को आदेश-
रोहिणी अदालत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तपस्या अग्रवाल ने बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव को आदेश दिया है कि वह उपरोक्त पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड सुरक्षित रखे।
अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि समय पुर बादली थाना, जहां पर एएटीएस का दफ्तर हैं वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सुरक्षित रखी जाए।
आठ अगस्त से लेकर दस अगस्त तक की मोबाइल फोनों की सीडीआर और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सुरक्षित रखी जाए। 
इंस्पेक्टर संदीप यादव, इंस्पेक्टर पवन यादव आदि के सरकारी मोबाइल फोनों के अलावा उनके निजी मोबाइल फोनों की सीडीआर भी सुरक्षित रखी जाए।
जिससे पुलिसकर्मियों की मौके पर मौजूदगी/लोकेशन, शिकायतकर्ता के परिजनों को वसूली के लिए कॉल करने आदि का पता लगाया जा सकता है।
वसूली के लिए अत्याचार-
आरोप है कि प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाले अजय रोहिल्ला को एएटीएस वाले 8 अगस्त को रास्ते से ही कार समेत अगवा कर ले गए। हथकडी लगा कर गैरकानूनी तरीक़े से बंधक बंना कर रखा और उसकी पिटाई की गई।
आरोप है कि अजय रोहिल्ला को गैरकानूनी तरीके से मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की गई। वसूली के बाद ही अजय रोहिल्ला को छोड़ा गया।
10 लाख वसूलने का आरोप -
अजय के वकील सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि दस लाख रुपए वसूलने के बाद अजय को छोड़ा गया। अजय से मांगे तो तीस लाख रुपए गए थे। 
पुलिस को रकम अजय की मां/परिजनों ने दी। रकम बादली इलाके में नहर के पास दी गई। मंजीत मलिक नामक पुलिसकर्मी रकम लेने आया था।
पुलिस ने अजय रोहिल्ला का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी गैरकानूनी तरीके से अपने पास रखा हुआ है। जो उसे अभी तक वापस नहीं दिया है।
आईपीएस ईमानदारी से जांच करें-
आईपीएस अफसर अगर ईमानदारी से जांच कराएं, अजय की मां/परिजनों और पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन की सीडीआर देखें तो यह भी आसानी से पता चल जाएगा कि कौन पुलिसकर्मी अजय की मां की लोकेशन (नहर) पर मौजूद था। इससे ही पता चल जाएगा कि वह पुलिसकर्मी वसूली की रकम लेने गया था।
अजय को जब पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया हुआ था तब आधी रात तक वकील संजय शर्मा, करन सचदेवा और नितिन भारती आदि भी उसकी पैरवी करने वहां मौजूद थे। 
अगले दिन तक भी जब अजय रोहिल्ला पुलिस की गैरकानूनी हिरासत में था तभी वकील संजय शर्मा ने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर आदि को की।  जिले के नाइट जीओ एसीपी विवेक भगत को तो 8-9 अगस्त की रात में ही सूचना दी गई थी। 
निरंकुश, बेखौफ-
वरिष्ठ अफसरों को शिकायत करने के बावजूद अजय रोहिल्ला को पैसा वसूलने के बाद ही छोड़ा गया। इससे पता चलता है कि आईपीएस अफसरों के चहेते इंस्पेक्टर कितने बेखौफ और निरंकुश हो गए हैं।
मानवाधिकार आयोग  को भी शिकायत की गई। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एएटीएस द्वारा दर्ज मामले  की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है।
दूसरी ओर वकील नितिन भारती की ओर से भी वकील संजय शर्मा ने अदालत में  शिकायत दायर की जिस पर अदालत ने सीसीटीवी फुटेज और पुलिसकर्मियों की सीडीआर सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। वकील नितिन ने पुलिसकर्मियों पर उसके साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अजय रोहिल्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत को सारी बात बताई।
पुलिस की कहानी-
बाहरी उत्तरी जिला के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव ने दस अगस्त को एएटीएस की एक कहानी मीडिया में  दी। पुलिस ने पवन कुमार नामक व्यक्ति को आठ अगस्त को गिरफ्तार कर दावा किया कि पवन मोटी रकम लेकर गैरकानूनी तरीके से लोगों को मोबाइल फोन की सीडीआर उपलब्ध करवाता था। पवन नोएडा की वीनस डिटेक्टिव एजेंसी में काम करता है।
पवन किस पुलिस कर्मी या मोबाइल नेटवर्क कंपनी के किस व्यक्ति के माध्यम से सीडीआर निकलवाया करता था। पुलिस ने यह बात उस समय मीडिया को नहीं बताई। इस मामले में बाद में कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। 
पुलिसकर्मी या मोबाइल नेटवर्क कंपनी के लोगों की मिलीभगत के बिना सीडीआर निकाली ही नहीं जा सकती।
सूत्रों से पता चला है कि सीडीआर मामले में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
किसे बुलाया, किसे छोड़ा और क्यों-
अजय के वकील ने बताया कि कि इस मामले की जांच के नाम पर  ही पुलिस ने अजय रोहिल्ला के अलावा  एक अन्य डिटेक्टिव एजेंसी की मालिक महिला और उसकी महिला कर्मचारी आदि को भी बुलाया था। 
 कमिश्नर ईमानदारी से जांच कराएं-
इस मामले में सबसे बड़ा और गंभीर सवाल यह है कि क्या अजय रोहिल्ला भी गैरकानूनी तरीके से सीडीआर उपलब्ध कराने के अपराध में शामिल है। अगर  हां, तो पुलिस ने उसे छोड़ कर संगीन अपराध किया है। 
लेकिन अगर अजय बेकसूर है तो पुलिस द्वारा वसूली और यातनाएं देना भी तो अपराध ही है।
दोनो ही सूरत में पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो जाती है।  
पुलिस कमिश्नर अगर  ईमानदारी से जांच कराएं  तो ही यह पता चल सकता है कि जांच के नाम पर एएटीएस में डिटेक्टिव एजेंसियों की महिलाओं समेत किन-किन लोगों को बुलाया गया था और उनकी भूमिका क्या थी। उन सभी को बुलाने और छोड़ने की पूरी कहानी सामने आनी चाहिए। 
सीडीआर उपलब्ध कराने में क्या कोई पुलिसकर्मी शामिल है? क्या एएटीएस ने उस पुलिसकर्मी को पकड़ने की कोशिश की थी या उसे बचाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा को इस मामले की जांच में पुलिसकर्मी के शामिल होने का पता चला है। अपराध शाखा उसकी तलाश कर रही है।
 निष्पक्ष जांच की दरकार -
इस मामले में एक अजीब संयोग सामने आया है।  
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी  बृजेंद्र कुमार यादव है। उनके मातहत आरोपी इंस्पेक्टर संदीप यादव और पवन यादव हैं। अपराध शाखा जो अब इस मामले की जांच कर रही उसके मुखिया स्पेशल कमिश्नर रविंद्र यादव हैं। इस मामले की जांच से जुड़ा अपराध शाखा का इंस्पेक्टर संदीप सिंह  आरोपी इंस्पेक्टर संदीप यादव का दोस्त  है।
इंस्पेक्टर संदीप यादव डीसीपी का चहेता बताया जाता है।
ऐसे में आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं।
इंस्पेक्टर कैसे बनाया ?,
सतर्कता विभाग कितने साल मे जांच पूरी करेगा ? -
इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन के खिलाफ अलवर के नवीन बंसल ने भी 18 मार्च 2019 में दिल्ली पुलिस के सतर्कता विभाग में शिकायत (नंबर1119) की थी। लेकिन अब तक इंस्पेक्टर संदीप यादव आदि  के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। नवीन बंसल का आरोप है कि 2019 में तत्कालीन सब- इंस्पेक्टर संदीप ने असली अपराधी को छोड़ दिया और उसे  झूठे मामले में फंसा दिया । सतर्कता विभाग में शिकायत होने के बावजूद संदीप को सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत कर दिया गया। नवीन का आरोप है कि उससे रिश्वत की मांग की गई। शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी गई। इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन की धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसने सतर्कता विभाग को दी हुई है। लेकिन सतर्कता विभाग ने इंस्पेक्टर संदीप यादव और हवलदार संदीप शौकीन का अभी तक वॉयस सैंम्पल भी नहीं लिया है


एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले  के ही  एसीपी बृज पाल  के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
बाहरी उत्तरी जिला के बवाना थाना स्थित  नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।








Thursday 1 September 2022

दिल्ली पुलिस के एसीपी ने 15 लाख मांगे, एएसआई 7.89 लाख लेते पकड़ा गया।


सीबीआई ने एएसआई को 7.89 लाख लेते पकड़ा।
एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज।

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल  के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस के  नारकोटिक्स विभाग (बवाना थाना) में तैनात एसीपी बृज पाल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि शिकायतकर्ता की पत्नी को भलस्वा थाने में दर्ज नारकोटिक्स के मामले राहत देने की एवज में एसीपी बृज पाल ने एएसआई के माध्यम से पंद्रह लाख रुपए रिश्वत मांगी।

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 7लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई दुष्यंत गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली और फरीदाबाद स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। इस मामले में जांच जारी है।
एएसआई को दिल्ली की नामित अदालत के समक्ष  पेश किया गया।

दिल्ली पुलिस के काबिल अफसरों में शुमार रहे एक एसीपी (रिटायर्ड) का कहना है कि 
"हर कोई पैसा बनाने में लगा हुआ है और इस प्रवृत्ति को रोकना वरिष्ठ रैंक के अफसरों की प्राथमिकता नहीं है। क्या करें? इस प्रकार के लोग चाहे कनिष्ठ हों या वरिष्ठ, वर्तमान व्यवस्था में बिना किसी रोक-टोक के फल-फूल रहे हैं।"

 Everybody is busy in minting money and prevention of this trend is not the priority of senior ranks. What to do? Such type of people either junior or senior are flourishing without any check in the present system.


CBI ने MCD के JE को रिश्वत लेते हुए पकड़ा



सीबीआई ने एमसीडी के जेई को पकड़ा

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह इंजीनियर चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर रिश्वत ले रहा था।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के पटपड़गंज कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से पांच लेंटर/छत के लिए चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर के हिसाब से रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और जूनियर इंजीनियर अजय कुमार को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

सीबीआई को जूनियर इंजीनियर अजय कुमार के परिसर की तलाशी में साढ़े चौदह लाख रुपए नकद और कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।

सीबीआई ने एक अन्य मामले में पानीपत (हरियाणा) के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर अमित नैन को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।