Thursday 1 September 2022

दिल्ली पुलिस के एसीपी ने 15 लाख मांगे, एएसआई 7.89 लाख लेते पकड़ा गया।


सीबीआई ने एएसआई को 7.89 लाख लेते पकड़ा।
एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज।

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल  के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस के  नारकोटिक्स विभाग (बवाना थाना) में तैनात एसीपी बृज पाल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि शिकायतकर्ता की पत्नी को भलस्वा थाने में दर्ज नारकोटिक्स के मामले राहत देने की एवज में एसीपी बृज पाल ने एएसआई के माध्यम से पंद्रह लाख रुपए रिश्वत मांगी।

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 7लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई दुष्यंत गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली और फरीदाबाद स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। इस मामले में जांच जारी है।
एएसआई को दिल्ली की नामित अदालत के समक्ष  पेश किया गया।

दिल्ली पुलिस के काबिल अफसरों में शुमार रहे एक एसीपी (रिटायर्ड) का कहना है कि 
"हर कोई पैसा बनाने में लगा हुआ है और इस प्रवृत्ति को रोकना वरिष्ठ रैंक के अफसरों की प्राथमिकता नहीं है। क्या करें? इस प्रकार के लोग चाहे कनिष्ठ हों या वरिष्ठ, वर्तमान व्यवस्था में बिना किसी रोक-टोक के फल-फूल रहे हैं।"

 Everybody is busy in minting money and prevention of this trend is not the priority of senior ranks. What to do? Such type of people either junior or senior are flourishing without any check in the present system.


No comments:

Post a Comment