Wednesday 27 September 2023

आतंकियों-बदमाशों-तस्करों के गठजोड़ पर प्रहार : एनआईए


आतंकियों-बदमाशों-तस्करों के गठजोड़ पर प्रहार : एनआईए


इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए) ने आतंकियों, बदमाशों और मादक पदार्थ तस्करों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए बुधवार को एक बार फिर से छापेमारी का  अभियान चलाया।
एनआईए की छापेमारी का मकसद कनाडाई आतंकवादी अर्श दीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, बदमाश लारेंस बिश्नोई, सुक्खा दुनके
आदि के गिरोहों के गठजोड़ को खत्म करना है। 
53 ठिकानों पर छापे-
एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में कुल 53 स्थानों पर छापे मारे। पिस्तौलें और गोलियां आदि बरामद की गई। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अर्श डल्ला, लॉरेंस बिश्नोई, सुक्खा दुनके,
 के अलावा, इन छापों में एनआईए की जांच के दायरे में गैंगस्टर  हैरी मौर, नरेंद्र उर्फ ​​लाली, काला जठेडी, दीपक टीनू आदि शामिल थे।
एनआईए ने आतंकियों, बदमाशों और तस्करों के गठजोड़ को हथियार सप्लाई करने वालों,  धन मुहैया कराने वाले फायनान्सरो, हवाला कारोबारी और बुनियादी सुविधा, मदद उपलब्ध कराने वालों के यहां छापे मारे। 
सातवां अभियान-
एनआईए द्वारा इस गठजोड़ को खत्म करने के लिए यह सातवां अभियान चलाया गया। पहले के 6 अभियानों में कुल 555  स्थानों पर छापे मारे गए थे। मई 2023 में छठे अभियान 'आपरेशन ध्वस्त' के दौरान  एनआईए ने आठ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में 324 स्थानों पर छापे मारे थे। 

माफिया  नेटवर्क-
एनआईए ने अगस्त 2022 में तीन और जुलाई 2023 में दो मामले यूएपीए के तहत  प्रमुख संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ  दर्ज किए थे, जिन्होंने उत्तरी भारत के राज्यों में अपने माफिया शैली के नेटवर्क को फैलाया था। यह माफिया गायक सिद्धू मूसेवाला, महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी, खनन व्यवसायी मेहल सिंह और पंजाब में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या और व्यापारियों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली जैसे सनसनीखेज अपराधों में शामिल है। इनमें से कई साजिशों के मास्टरमाइंड पाकिस्तान, पुर्तगाल और कनाडा सहित विदेशों में या भारत की जेलों में बंद कुख्यात बदमाश है.

जेल में गैंगवार-
कई जेलों के इस घातक गठजोड़ के लिए स्वर्ग बन जाने और  गैंगवार के केंद्र बनने की खबरें आई। कुछ समय पहले ही में गोइंदवाल जेल और तिहाड़ जेल के अंदर गैंगवार के कारण हत्याएं हुई है। 

विदेश से सक्रिय-
एनआईए को जांच में पता चला था कि कई अपराधी, जो भारत में गैंगस्टरों का नेतृत्व कर रहे थे, पाकिस्तान, कनाडा, फिलीपींस, मलेशिया, पुर्तगाल, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भाग गए थे। भारत की विभिन्न राज्यों की जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलकर वहां से आतंकी गतिविधियों और अपराध की योजना बना रहे थे। ये जबरन वसूली और लक्षित हत्याएं (टार्गेट किलिंग) कर रहे थे
हवाला, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए अपनी नापाक गतिविधियों के लिए धन जुटा रहे थे।

एनआईए का टारगेट-
एनआईए की जांच का उद्देश्य आतंकी ,अपराधी, तस्कर सिंडिकेट की मदद करने वाले बुनियादी ढांचे के महत्वपूर्ण तत्वों की पहचान करना और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना है।
इस तरह के आतंकी नेटवर्क के साथ-साथ उनकी फंडिंग और मददगारों ( सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर) को खत्म करने के लिए जांच जारी है।

संपत्ति कुर्क-
एनआईए द्वारा संगठित अपराध सिंडिकेट में शामिल अनेक अपराधियों के स्वामित्व वाली  संपत्तियों को पहले कुर्क भी किया जा चुका है। कुर्क की गई संपत्तियां 'अपराध/ आतंकवाद की आय' पाई गईं, जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और अपराधों को अंजाम देने के लिए किया गया। 

एनआईए द्वारा आतंकियों और माफिया के ऐसे नेटवर्क और उनके सहायक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और 'आतंकवाद और अपराध की आय' से बनाई गई उनकी संपत्तियों को कुर्क/ जब्त करने का अभियान  तेज किया गया है। 

हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त की गई। अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में बैठ कर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकियों की भारत  में मौजूद सभी संपत्तियों को अब जब्त किया जाएगा। 

पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनके की हाल ही में कनाडा में हत्या कर दी गई।  करीब दो माह पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की भी कनाडा में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। निज्जर की हत्या लेकर ही कनाडा और भारत में तनातनी शुरू हुई।





 




Saturday 23 September 2023

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का घर-खेत जब्त, विदेशों में मौजूद आतंकियों पर शिकंजा : NIA






खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का घर,खेत जब्त 


इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की  नकेल कसना शुरू कर दिया है। 

इस अभियान के तहत एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के कनाडा स्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भारत में स्थित संपत्तियां जब्त की हैं। 
एनआईए ने अमृतसर के खानकोट गांव में 46 कनाल खेती की भूमि और चंडीगढ़ में सेक्टर 15 में स्थित कोठी में पन्नू के हिस्से को जब्त किया है। 

एनआईए द्वारा किसी भगोड़े आतंकी की संपत्तियों को जब्त करने का यह पहला मामला है। यह संपत्तियां पहले सरकार के आदेश पर कुर्क की गई थी। अब अदालत के आदेश पर गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम ( यूएपीए) के तहत इन संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। 

पंजाब और अन्य जगहों पर आतंकी गतिविधियां कराने, भय और आतंक फैलाने वाले आतंकवादी पन्नू के ख़िलाफ़ एनआईए ने वर्ष 2019 में पहला मामला दर्ज किया था। फरवरी 2021 में एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू के ख़िलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी किया था। साल 2022 नवंबर में एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। 

एनआईए को तफ्तीश के दौरान पता चला कि पन्नू का संगठन एसएफजे भोले-भाले युवाओं को गुमराह कर आतंकी/कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाने के लिए साइबर स्पेस का दुरूपयोग कर रहा है। 
पन्नू सोशल मीडिया पर  पंजाब के बदमाशों और युवाओं को अलग खालिस्तान देश बनवाने के लिए लड़ने के लिए उकसाता है। 

कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी देने और वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों और सरकारी अफसरों को धमकी देने के कारण पन्नू सुर्खियों में है।





Friday 15 September 2023

जम्मू छावनी बोर्ड का राजस्व इंस्पेक्टर एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार: CBI


जम्मू छावनी बोर्ड का राजस्व इंस्पेक्टर गिरफ्तार



इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने जम्मू छावनी बोर्ड के राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत की माँग करने व स्वीकार करने पर जम्मू छावनी बोर्ड के राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है।  

सीबीआई ने एक शिकायत के आधार मामला दर्ज किया, जिसमें आरोपी पर दो लाख रुपए की रिश्वत की माँग का  आरोप है। 
 आरोप है कि शिकायतकर्ता वर्ष 1991 से जम्मू छावनी के अंदर आवासीय क्वार्टर में रह रहा था। जम्मू छावनी बोर्ड द्वारा  23.08.2023 को शिकायतकर्ता की मां को बेदखली का आदेश जारी किया गया था। 
राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार ने शिकायतकर्ता को आवासीय क्वार्टर से बेदखल न करने एवं रिकॉर्ड में उसकी मां के नाम पर आवंटन प्रविष्टि करने हेतु शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए की रिश्वत की माँग की।

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को एक लाख रुपए  की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 6.50 लाख रुपए  नकद व संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के  विशेष न्यायाधीश,  जम्मू की अदालत में पेश किया गया।





Wednesday 13 September 2023

रेलवे अफसर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए बरामद : CBI


रेलवे अफसर गिरफ्तार, करोड़ों रुपए बरामद 
 


इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने उत्तर पूर्वी रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 2.61 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। 

सीबीआई के अनुसार शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के सी जोशी को गिरफ्तार किया गया है। 
एक शिकायत के आधार पर प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के सी जोशी (आईआरएसएस: 1988), एनईआर, गोरखपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया, जिसमें जेम पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का पंजीकरण रद्द न करने के एवज में 7 लाख रुपए की रिश्वत की माँग का आरोप है।
शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को वार्षिक अनुबंध के आधार पर अस्सी हजार रुपए प्रति ट्रक प्रति माह के हिसाब से सप्लाई कर रही थी।  

सीबीआई ने जाल बिछाया एवं शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए  आरोपी के सी जोशी को पकड़ा।
सीबीआई ने गोरखपुर एवं नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित आरोपी के कार्यालयी व आवासीय परिसरों की तलाशी ली, जिसमें  2.61 करोड़ रुपए की नकद धनराशि एवं आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी को लखनऊ की सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


Tuesday 5 September 2023

50 लाख रुपए रिश्वत लेते गैस अथॉरिटी का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीजीएम गिरफ्तार : सीबीआई

। 
50 लाख रुपए रिश्वत लेते गैस अथॉरिटी
का अफसर गिरफ्तार : सीबीआई



इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने पचास लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( गेल) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गेल के सीजीएम और निजी कंपनी के डायरेक्टर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई के अनुसार गैस ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया, नोएडा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) कृष्ण बल्लभ सिंह, गेल के ही सीजीएम देवेंद्र सिंह,  वडोदरा, गुजरात की
मैसर्स एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर सुरेन्द्र कुमार, दिल्ली में बादली निवासी हर्ष यादव और हरियाणा, झज्जर सौलदा  गांव निवासी सूर्यवेश उर्फ बिल्लू यादव को गिरफ्तार किया गया है। 
सीबीआई  द्वारा दर्ज किए गए मामले में उपरोक्त अभियुक्तों के अलावा  मेकॉन लिमिटेड का सीनियर जनरल मैनेजर सुनील कुमार भी अभियुक्त है। 
आरोप है कि गेल के कृष्ण बल्लभ सिंह ने अन्य लोगों के साथ साजिश रच कर श्रीकाकुलम अंगुल पाइपलाइन और विजय पुर औरेया पाइप लाइन के प्रोजेक्ट के संबंध में अनुचित पक्षपात किया। 
उपरोक्त कंपनी के डायरेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने दो लोगों के माध्यम से पचास लाख रुपए की व्यवस्था की। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्ण बल्लभ सिंह को रिश्वत की रकम देने के बाद दोनों  को  गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के पचास लाख रुपए कृष्ण बल्लभ सिंह के पास से बरामद किए। 
सीबीआई ने अभियुक्तों के दिल्ली, नोएडा, वडोदरा और विशाखापट्टनम परिसरों की तलाशी ली।