वीआईपी इलाके में पीसीआर वैन में महिला पुलिस तैनात ,
दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मियों को आज से एक नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी ( पीसीआर वैन ) में महिला पुलिस कर्मी तैनात की गई है । फिलहाल 5 पीसीआर वैन से इसकी शुरूआत की गई है इन वैन में ड्राइवर और इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी महिला है । यह देखा गया है कि पुलिस के पास मदद के लिए फोन करने वाली परेशान महिला बिना झिझक के महिला पुलिसकर्मी को अपनी परेशानी आसानी से बता सकती है इसलिए पीसीआर वैन में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की पहल की गई है । विज्ञान भवन,जीसस मैरी कॉलेज,खान मार्केट मेट्रो स्टेशन,अमेरिकन सेंटर कस्तूरबा गांधी मार्ग और मोती लाल नेहरू मार्ग पर यह वैन तैनात की गई है। पुलिस ने अपने इस पायलट प्रोजक्ट में नयी दिल्ली के वीआईपी इलाके को ही शामिल किया है। दिलचस्प बात है कि वीआईपी इलाके में मिलने वाले परिणाम के आधार पर इस योजना को खास कर उन इलाकों में बढ़ाया जाएगा जहां पर महिलाओं के खिलाफ अपराध हो सकते है । उल्लेखनीय है कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अगर वाकई गंभीर और संवेदनशील होती तो इस योजना को पहले उन इलाकों में आजमाती जहां पर वह इसे बाद में लागू करने की कह रही है ।
दिल्ली पुलिस की महिलाकर्मियों को आज से एक नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी ( पीसीआर वैन ) में महिला पुलिस कर्मी तैनात की गई है । फिलहाल 5 पीसीआर वैन से इसकी शुरूआत की गई है इन वैन में ड्राइवर और इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी महिला है । यह देखा गया है कि पुलिस के पास मदद के लिए फोन करने वाली परेशान महिला बिना झिझक के महिला पुलिसकर्मी को अपनी परेशानी आसानी से बता सकती है इसलिए पीसीआर वैन में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की पहल की गई है । विज्ञान भवन,जीसस मैरी कॉलेज,खान मार्केट मेट्रो स्टेशन,अमेरिकन सेंटर कस्तूरबा गांधी मार्ग और मोती लाल नेहरू मार्ग पर यह वैन तैनात की गई है। पुलिस ने अपने इस पायलट प्रोजक्ट में नयी दिल्ली के वीआईपी इलाके को ही शामिल किया है। दिलचस्प बात है कि वीआईपी इलाके में मिलने वाले परिणाम के आधार पर इस योजना को खास कर उन इलाकों में बढ़ाया जाएगा जहां पर महिलाओं के खिलाफ अपराध हो सकते है । उल्लेखनीय है कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अगर वाकई गंभीर और संवेदनशील होती तो इस योजना को पहले उन इलाकों में आजमाती जहां पर वह इसे बाद में लागू करने की कह रही है ।
No comments:
Post a Comment