Wednesday 19 October 2022

जम्मू कश्मीर में सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में बीएसएफ कमांडेंट गिरफ्तार: CBI


सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में बीएसएफ  कमांडेंट गिरफ्तार 

इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस उप निरीक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट (चिकित्सा) डॉक्टर करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने जम्मू एवं कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा  27.03.2022 को आयोजित जम्मू-कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों की लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप पर जम्मू एवं कश्मीर सरकार के निवेदन पर तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, पलौरा; तत्कालीन सदस्य, जेकेएसएसबी; तत्कालीन अवर सचिव, तत्कालीन अनुभाग अधिकारी (दोनों जेकेएसएसबी); सीआरपीएफ के पूर्व कर्मी; जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के एएसआई; कोचिंग सेंटर, अखनूर के मालिक; बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, निजी व्यक्तियों तथा अन्य अज्ञातों के विरुद्ध 03.08.2022 मामला दर्ज किया था।

इस परीक्षा के परिणाम  04.06.2022 को घोषित किए गए थे। परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने उक्त गड़बड़ी के लिए एक जांच समिति का गठन किया। यह आरोप है कि आरोपियों ने जेकेएसएसबी के कर्मियों, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी अभ्यर्थियों एवं अन्यों के साथ आपस में षड्यंत्र किया तथा उप-निरीक्षक पदों की लिखित परीक्षा के आयोजन में में घोर अनियमितताएं कीं। आगे यह आरोप है कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से उच्च था। 
20-30 लाख में पेपर लीक- 
प्रश्न पत्र को  सेट करने का कार्य बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी को सौपने में कथित रूप से जेकेएसएसबी द्वारा नियमों का कथित उल्लंघन पाया गया। जाँच से पता चला कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों एवं उनके परिवारों द्वारा आरोपियों को 20 से 30 लाख रुपए (लगभग) का कथित भुगतान किया गया।
सीबीआई ने पूर्व में इस मामले की जारी जांच में  जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु सहित लगभग 30 स्थानों पर 05.08.2022 एवं  जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू, श्रीनगर; हरियाणा के करनाल, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी; गुजरात के गांधीधाम; दिल्ली; उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद एवं कर्नाटक के बंगलौर में स्थित जे के एस एस बी के पूर्व चेयरमैन, जे के एस एस बी के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक; हरियाणा निवासी गिरोह के सदस्यों; कुछ शिक्षकों; पुलिस उपाधीक्षक सहित जम्मू एवं कश्मीर पुलिस एवं सी आर पी एफ के कुछ सेवारत/सेवानृवित्त कर्मियों के परिसरों सहित लगभग 36 स्थानों पर 13.09.2022 को तलाशी ली। तलाशी के दौरान बरामद आपत्तीजनक दस्तावेज़ एवं डिजिटल प्रमाण की जाँच की गई।
साजिश-
जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त आरोपी ने मध्यस्थ व्यक्ति के साथ मिलकर षड़यंत्र किया और मध्यस्थ व्यक्ति के माध्यम से  अपने पुत्र के लिए लीक प्रश्न पत्र  की व्यवस्था की। कथित रुप से प्रश्न को गंगयाल, जम्मू में 27.03.2022 को सुबह घर पर उपलब्ध कराया गया। यह पता चला कि कुछ उम्मीदवारों ने उक्त आरोपी के घर से परीक्षा पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया। आगे यह आरोप है कि आरोपी ने सबूत को मिटाने के लिए जानबूझकर अधिकारिक वाहन के लॉग बुक से छेड़छाड़/हेरफेर की और पूरी जॉच प्रक्रिया के दौरान बचाव का प्रयास करता रहा।
 8 गिरफ्तार -
सीबीआई ने जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के सिपाही, सी आर पी एफ के कर्मी, जम्मू एवं कश्मीर सरकार के शिक्षक के शिक्षक आदि सहित 08 अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया।


No comments:

Post a Comment