Thursday 18 June 2020

CBI ने "कोरोना योद्धा" SHO और सिपाहियों को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई से बचने के लिए SHO भागने लगा।

SHO सुरेन्द्र सिंह चहल

CBI ने "कोरोना योद्धा"  SHO और सिपाहियों को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
सीबीआई से बचने के लिए SHO भागने लगा

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के "कोरोना योद्धा" एसएचओ और दो सिपाहियों को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के अनुसार रोहिणी जिला के विजय विहार थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह चहल, सिपाही बद्री प्रसाद और जितेंद्र को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। 
सीबीआई ने एस एच ओ की ओर से रिश्वत लेते हुए पहले सिपाही बद्री प्रसाद और जितेंद्र को पकड़ा। इसके बाद एस एच ओ को गिरफ्तार किया।

सीबीआई को देख भागने लगा एसएचओ-
एस एच ओ ने सीबीआई की टीम को देख कर भागने की कोशिश की लेकिन सीबीआई ने पीछा करके एस एच ओ सुरेंद्र सिंह चहल को दबोच लिया।

एसएचओ ने चारदीवारी करने देने के लिए 5 लाख मांगे-
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में  रिठाला निवासी सुनील वत्स ने 16 जून को एस एच ओ द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। सुनील ने अपनी शिकायत में कहा कि 6-7 महीने पहले उसने सौ गज का प्लाट खरीदा था जिसकी वह चारदीवारी करवा रहा था तभी वहां कुछ लोग आए और उससे कहा कि चारदीवारी करना बंद कर दो प्लाट हमारा है। सुनील ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया तो वह लोग भाग गए। 
सुनील ने उन लोगों के खिलाफ विजय विहार थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
सुनील द्वारा की गई शिकायत के अनुसार अनुसार एस एच ओ ने उससे कहा कि तुम चारदीवारी करवा लो, बाकी मैं देख लूंगा।
10 जून को सिपाही समय सिंह के माध्यम से एस एच ओ सुरेंद्र सिंह चहल ने उसे बुलाया और कहा कि मैंने तुम्हें चारदीवारी करने दी, इसके लिए 5 लाख रुपए रिश्वत देनी होगी। रिश्वत न देने पर उसे झूठे मुकदमे में जेल में बंद करने की धमकी दी। 
एस एच ओ ने रिश्वत की रकम बढ़ा दी-
सीबीआई ने इस शिकायत में लगाए आरोपों  की सच्चाई पता लगाने/ पुष्टि के लिए स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में सुनील  को थाने में भेजा। थाने में एस एच ओ ओ सुरेंद्र सिंह चहल और अन्य पुलिस कर्मियों की सुनील से रिश्वत के बारे में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई।
सीबीआई ने रिकार्डिंग में पाया कि सुनील से एस एच ओ ने अब 5 लाख की बजाए 6 लाख रुपए देने की मांग की है। सुनील ने कहा कि वह दो लाख कल दे देगा और बाकी दो लाख दस दिन में दे देगा।
रिकार्डिंग के अनुसार एस एच ओ ने रिश्वत की रकम सिपाही बद्री प्रसाद को देने के लिए कहा। एस एच ओ ने बाकी रकम तीस तारीख तक देने को कहा।
शिकायत में लगाए आरोप की पुष्टि होने पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली।
इसके बाद 17 जून को  जाल बिछा कर रिश्वत लेते हुए सिपाहियों को पकड़ लिया इसके बाद एस एच ओ सुरेंद्र सिंह चहल को भी गिरफ्तार कर लिया।
इन तीनों के घरों की भी तलाशी ली गई और वहां से दस्तावेज बरामद किए गए।
आज़ इन तीनों को राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई के विशेष जज की अदालत में पेश किया गया।






2 comments:

  1. ISS KAABIL INSPECTOR KO POLICE STATION KA SHO BANAANE LAGAANE KE LIYE JIS POLICE COMMISSIONER NE ISKA INTERVIEW LEKAR ISE PAASS KARKE SHO BANAA DAALAA USKAA BHI HISTORY NIKAAL KAR USE BHI CBI POOCHTAACH KE LIYE BULAARME .....CB8 USSE POOCHE KI ISS INSPECTOR KO SHO BANAANE BAALAA ISME KAUN SAA VITAMIN JYAADAA DEKHNE KO MILAA THAA.

    ReplyDelete
  2. Corruption is really deep sitted, from morning only they don't focus on their duties but search for the bribe, illegal activities around to make money that is also demanded by their senior officials

    ReplyDelete