Wednesday 8 June 2022

SHO करोड़ों रुपए डकार गया। CBI ने सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा।

                     भरत सिंह

पटेल नगर SHO करोड़ों रुपए डकार गया।


इंद्र वशिष्ठ

दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ द्वारा हवाला के करोड़ों रुपए डकार लिए जाने का मामला सामने आया है। एसएचओ को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस सिलसिले में पटेल नगर थाना के एसएचओ भरत सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अफसर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले से पता चलता है कि भ्रष्ट पुलिस कर्मी कितने बेखौफ हो गए हैं। भरत सिंह को दो महीने पहले ही पहली बार एस एच ओ बनाया गया था।

मध्य जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

5.50 करोड़ बरामद - 

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप है कि पीसीआर पर तैनात पटेल नगर थाने के एएसआई दानवीर और सिपाही कुलदीप ने दो लोगों से हवाला के साढे 5 करोड़ रुपए पकड़े थे। पुलिसकर्मियों ने एस एच ओ को सूचना दी। 

2.10 करोड़ डकारें -

एसएचओ मौके पर गया और रकम से भरा एक बैग अपनी इनोवा कार में रखवा दिया। शेष दो बैग थाने में जमा कर दिए। एसएचओ भरत सिंह ने जब्ती/ बरामदगी तीन करोड़ चालीस लाख रुपए की ही दिखाई। आयकर विभाग को भी इतनी ही रकम के बारे में सूचना दी।  दो करोड़ दस लाख रुपए एसएचओ खुद डकार गया।

वरिष्ठ पुलिस अफसरों की जानकारी में यह चौंकाने वाली जानकारी आई तो हडकंप मच गया। एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत लाइन हाजिर कर जांच शुरु कर दी गई।

हडपी गई रकम बरामद कर ली गई। सात जून को एसएचओ भरत सिंह के खिलाफ सरकारी संपति के गबन/ अमानत में ख्यानत का मामला धारा 409 के तहत दर्ज किया गया है।


------------

सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया।

एक अन्य मामले में सीबीआई ने  दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सब-इंस्पेक्टर मयंक यादव किशनगढ़ थाने में तैनात है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया एक शिकायत पर सब-इंस्पेक्टर मयंक यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।शिकायकर्ता ने आरोप लगाया था कि किशनगढ़ थाने में दर्ज एक मामले में उसके बेटे को गिरफ्तार न करने की एवज में सब-इंस्पेक्टर ने रिश्वत मांगी है।
सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मयंक यादव को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई को मयंक यादव के परिसर की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।
सब-इंस्पेक्टर मयंक यादव को आज अदालत में पेश किया गया।



No comments:

Post a Comment