Wednesday 14 June 2023

एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने वाले CGST के 2 सुपरिटेंडेंट, 3 इंस्पेक्टर गिरफ्तार: CBI




एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने वाले सीजीएसटी के 2 सुपरिटेंडेंट, 3 इंस्पेक्टर गिरफ्तार



इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने वाले सीजीएसटी, जबलपुर के दो सुपरिटेंडेंटो और तीन इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है। इन्हें सात लाख रुपए लेते हुए पकड़ा गया है। ये अफसर पच्चीस लाख रुपए रिश्वत पहले ले चुके हैं। इनके ठिकानों की तलाशी के दौरान 83.26 लाख रुपए की नकद राशि बरामद हुई है। 

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कपिल काम्बले सुपरिटेंडेंट, सीजीएसटी, जबलपुर (म.प्र.) के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें एक कारखाने के रिलीज ऑर्डर को जारी करने हेतु एक करोड़ रुपए रिश्वत की माँग का आरोप है।
 आरोप है कि मई 2023 में सीजीएसटी, जबलपुर के उक्त गिरफ़्तार सुपरिटेंडेंटो एवं अन्य अफसरों ने कारखाने के परिसर में छापा मारा व कारखाने को सील कर दिया गया था। 
परस्पर बातचीत के पश्चात, कथित रिश्वत राशि को घटाकर पैंतीस लाख  रुपए कर दिया गया। 
यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता ने उक्त सुपरिटेंडेंट को  पच्चीस लाख रुपए दे भी दिए थे एवं दस लाख रुपए की शेष धनराशि  को देने हेतु और समय का अनुरोध किया। बाद में, आगे की परस्पर बातचीत पर उक्त आरोपियों ने रिश्वत कम करके  सात लाख रुपए कर दी।
सात लाख लेते पकड़े गए-
सीबीआई ने जाल बिछाया और दो सुपरिटेंडेंटो कपिल काम्बले, सोमेन गोस्वामी  तथा तीन इंस्पेक्टरों वीरेंद्र जैन, विकास गुप्ता, प्रदीप हजारी को शिकायतकर्ता से सात लाख रुपए की रिश्वत की मॉंग करने एवं स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। आरोपियों के जबलपुर स्थित आवासीय एवं कार्यालयी परिसरों सहित 7 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसमें 83,26,800 रुपए की नकद राशि बरामद हुई।
 
गिरफ्तार सभी 05 आरोपियों  को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, जबलपुर की अदालत में  पेश किया गया।

तंबाकू फैक्टरी-
इन अफसरों ने नोहटा, दमोह में गोपान तंबाकू प्रोडक्ट लिमिटेड और खवास जी बीड़ी प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में छापा मारा था। 
इस फर्म के मैनेजर भगीरथ राय ने सीबीआई में 12 जून को शिकायत की। 
पच्चीस लाख-
एफआईआर के अनुसार सुपरिटेंडेंट कपिल काम्बले ने एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगी। 
5 जून को सुपरिटेंडेंट कपिल काम्बले को उनके दफ़्तर में मैनेजर भगीरथ राय और कर्मचारी गिरिराज विजय ने पच्चीस लाख रुपए रिश्वत के दिए। 
रिकॉर्डिंग-
गिरिराज विजय ने 12 जून को सुपरिटेंडेंट कपिल काम्बले को व्हाट्सएप कॉल की। गिरिराज विजय ने सुपरिटेंडेंट कपिल काम्बले से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली।




No comments:

Post a Comment