Wednesday 24 April 2024

40 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाला हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर गिरफ़्तार


40 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाला हरियाणा 
पुलिस का इंस्पेक्टर गिरफ़्तार 



इंद्र वशिष्ठ,  
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए  रिश्वत स्वीकार करने के दौरान हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर एवं दो निजी व्यक्तियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। 
सीबीआई ने यमुना नगर में हरियाणा पुलिस के साइबर सेल में तैनात इंस्पेक्टर बलवंत सिंह के विरुद्ध  चंडीगढ़ के कारोबारी सुखजीत सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। 
आरोप है कि हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने  सुखजीत सिंह को धमकी दी एवं एक मामले की जारी जाँच में सुखजीत को न फंसाने के बदले में उससे 40 लाख रुपए की  रिश्वत की मांग की। परस्पर बातचीत के पश्चात, आरोपी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह घूस के तौर पर 5 लाख रुपए स्वीकार करने पर सहमत हुआ।
सीबीआई ने जाल बिछाया और इंस्पेक्टर बलवंत सिंह के आदेश पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हरपाल सिंह और जैनेंद्र सिंह( निजी व्यक्तियों) को रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद, आगे की ट्रैप कार्यवाही के दौरान हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बलवंत सिंह  को भी गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपी व्यक्तियों के आवासीय एवं कार्यालयी परिसरों में तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।







No comments:

Post a Comment