Tuesday, 24 June 2025

हरियाणा में शराब व्यापारियों की हत्या करने वाला बदमाश दिल्ली में मारा गया, हरियाणा पुलिस ने 3 लाख 10 हज़ार रुपए का इनाम रखा था

हरियाणा में शराब व्यापारियों की हत्या करने वाला दिल्ली में मारा गया



इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ की सयुंक्त टीम के साथ दिल्ली में हुए कथित एनकाउंटर में हरियाणा का तीन लाख दस हजार रुपए का इनामी बदमाश रोमिल वोहरा मारा गया।
रोमिल वोहरा हरियाणा में शराब व्यापारियों की सनसनीखेज हत्याओं के दो मामलों और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक मामले में वांटेड था। 

स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि 24 जून की तड़के दक्षिण दिल्ली में डेरा मांडी इलाके में हुए एनकाउंटर में रोमिल वोहरा मारा गया।
रोमिल वोहरा द्वारा चलाई गई गोलियों से स्पेशल सेल और एसटीएफ के सब- इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन घायल हो गए। रोमिल वोहरा के पास से एक विदेशी पिस्तौल, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई। 
सनसनीखेज हत्याएं-
कुरुक्षेत्र में 14 जून को शराब व्यापारी शांतनु की हत्या और पिछले साल 26 दिसंबर को  यमुना नगर में एक जिम के बाहर शराब व्यापारी पंकज मलिक, उसके साथियों अर्जुन और वीरेंद्र राणा की हत्या की सनसनीखेज वारदात में हरियाणा पुलिस को रोमिल वोहरा की तलाश थी।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को भी हथियार कानून के तहत दर्ज एक मामले में रोमिल वोहरा की तलाश थी।
 हरियाणा पुलिस ने यमुना नगर निवासी रोमिल पर तीन लाख दस हजार रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। 
राणा गैंग-
रोमिल वोहरा व्यापारियों खासकर शराब व्यापारियों से जबरन वसूली करने, गोलियां चला कर व्यापारियों में दहशत फैलाने और हत्या करने वाले वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और सूर्य प्रताप उर्फ नोनी राणा के गिरोह का बदमाश था। 
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा बैंकॉक से प्रत्यर्पित करा कर भारत लाए गए गिरोह सरगना वीरेंद्र प्रताप उर्फ ​​काला राणा और उसके विदेश में रहने वाले भाई सूर्य प्रताप उर्फ ​​नोनी राणा ने हरियाणा में हुई हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी। अब नोनी राना विदेश में बैठ कर गिरोह चला रहा है।


No comments:

Post a Comment