Friday 25 November 2022

आस्ट्रेलिया में महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया. अभियुक्त पर दस लाख डालर का इनाम घोषित था.

आस्ट्रेलिया में महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया

आरोपी पर दस लाख डालर का इनाम था.


इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आस्ट्रेलिया में महिला की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर दस लाख आस्ट्रेलियाई डालर (लगभग 5.5 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित किया गया था.
संयुक्त अभियान-
दिल्ली पुलिस के अनुसार सीबीआई,इंटरपोल और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत राजविंदर सिंह को दिल्ली के जीटी करनाल रोड से गिरफ्तार किया गया है.
आस्ट्रेलिया के क्वींस लैंड में 21 अक्टूबर 2018 को हुई आस्ट्रेलियाई महिला तोया कार्डिग्ले (24)  की हत्या के आरोप में राजविंदर सिंह की तलाश थी. तोया का शव समुद्र तट पर मिला था. तोया समुद्र किनारे अपने कुत्ते को टहला रही थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई. 
राजविंदर सिंह परिवार के साथ क्वींसलैंड में रहता था. हत्या के दो दिन बाद ही राजविंदर सिंह  पत्नी और बच्चों को छोड़कर कर आस्ट्रेलिया से भाग गया था.
इनाम घोषित-
आस्ट्रेलिया पुलिस ने 4 नवंबर 2022 को भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई नागरिक राजविंदर सिंह पर दस लाख आस्ट्रेलियाई डालर (1मिलियन) का इनाम घोषित किया.
राजविंदर सिंह मूल रुप से पंजाब के बुट्टर कलां का निवासी है.
रेड नोटिस जारी-
इंटरपोल ने राजविंदर सिंह की गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी किया था.
गैर जमानती वारंट-
सीबीआई ने 21नवंबर को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से राजविंदर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया.
25 नवंबर को सुबह सीबीआई, इंटरपोल और आस्ट्रेलिया द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने जीटी करनाल रोड पर राजविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी पर सवालिया निशान ? 
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आस्ट्रेलिया में महिला की हत्या के आरोपी राजविंदर सिंह को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया या दिल्ली के जीटी करनाल रोड से गिरफ्तार किया? 
यह सवाल इसलिए उठा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दोपहर में एक ट्वीट कर बताया कि राजविंदर सिंह को पंजाब के गुरुदासपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाद में इस ट्वीट को हटा दिया गया.
इसके बाद शाम को दूसरा ट्वीट कर बताया कि राजविंदर सिंह को जीटी करनाल रोड से गिरफ्तार किया गया है.
सच्चाई यह है कि कई बार कानूनी दांवपेंच/ दिक्कत से बचने के लिए भी पुलिस किसी दूसरे राज्य से पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी अपने राज्य में दिखाती है.




No comments:

Post a Comment