Wednesday 16 November 2022

MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला गिरफ्तार. केजरीवाल के MLA ने लगाई टिकट की बोली. 90 लाख दो टिकट लो, टिकट नहीं तो पैसा वापस.

         अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा
ईमानदार केजरीवाल के ईमानदार एमएलए.  
एंटी करप्शन ब्रांच के अफसरों की भूमिका पर सवालिया निशान? 
मधुर वर्मा बताएं कि रेड का वीडियो कैसे वायरल हो गया.
ओम सिंह को कहां से पकड़ा? 

विधायकों ने डुबाई केजरीवाल की लुटिया 

इंद्र वशिष्ठ
चुनाव में राजनैतिक दलों की टिकट बिकती है यह जगजाहिर है. ईमानदारीनदारी का ढोल पीट कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी भी इससे अछूती नहीं है. आम आदमी पार्टी के एक एमएलए द्वारा एमसीडी चुनाव की टिकट की कीमत 90 लाख रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है.
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने माडल टाउन के एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के साले ओम सिंह, पीए शिव शंकर पांडे उर्फ विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है.
इनको एमसीडी की टिकट देने के नाम पर लिए गए 33 लाख रुपए लौटाते हुए शिकायतकर्ता गोपाल खारी के यहां से पकड़ा गया. पैसे वापस मिलने पर गोपाल ने पूछा कि उससे कहां कमी हो गई. इस पर उसे बताया गया कि दिक्कत यह हो गई कि वहां से दो गूजरों को टिकट नहीं दे सकते.

एमएलए त्रिपाठी ने 90 लाख मांगे -
खुद को आम आदमी पार्टी का सक्रिय सदस्य बताने वाले कमला नगर के गोपाल स्वीट के मालिक गोपाल खारी ने एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट देने के लिए 90 लाख रुपए मांगे थे.
गोपाल खारी ने अपनी पत्नी शोभा खारी की  टिकट के लिए 55 लाख रुपए दे दिए, शेष रकम टिकट मिलने के बाद देना तय हुआ.
एमएलए राजेश गुप्ता को 20 लाख-
गोपाल खारी के अनुसार 35 लाख एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के साले ओम सिंह को दिए थे. 12 नवंबर को अखिलेश पति के कहने पर 20 लाख रुपए उसके सामने ही वजीर पुर के एमएलए राजेश गुप्ता को उसके घर में ही दिए.
आम आदमी पार्टी ने शोभा खारी को टिकट नहीं दिया. गोपाल खारी को ओम सिंह ने 33 लाख रुपए वापस कर दिए. 
अफसरों की भूमिका पर सवालिया निशान-
इस मामले में एंटी करप्शन ब्रांच के अफसरों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग जाता है. एसीबी इस मामले को अदालत में साबित कर पाएगी, इसमें संदेह है. क्योंकि अभियुक्तों को पैसा लौटाते हुए गिरफ्तार किया गया है.पैसा वापस करना अपराध नही होता. यह पैसा रिश्वत के रूप में एमएलए को दिया गया था.अदालत में यह साबित करना आसान नहीं होगा. एमएलए ने रिश्वत ली थी, यह साबित करने के लिए एमएलए द्वारा रिश्वत मांगने और रिश्वत स्वीकार करने के ऑडियो वीडियो रिकार्डिंग आदि पुख्ता सबूत होने जरुरी होते हैं.
टिकट खरीदना और बेचना यानी रिश्वत देना और लेना दोनों ही अपराध है.ऐसे में गोपाल खारी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
गोपाल खारी भी गुनाहगार-
गोपाल खारी ने अगर रिश्वत देने से पहले एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत की होती तो वह निर्दोष माना जाता. लेकिन उसने तो रिश्वत देकर टिकट खरीदने की कोशिश कर खुद भी अपराध किया था.
टिकट न मिलने पर पैसे वापस मिलने पर ही उसने शिकायत की है. ऐसा करने से गोपाल खारी का अपराध खत्म नही हो जाता है. 
गोपाल खारी द्वारा की गई शिकायत ही उसके अपराध /भ्रष्टाचार में शामिल होने का कबूलनामा है.
गोपाल खारी की जो शिकायत वायरल हुई है उस पर गोपाल खारी के दस्तख़त ही नहीं है.
रेड का वीडियो कैसे वायरल हो गया? 
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त 
मधुर वर्मा ने मीडिया को बताया कि रकम लौटाते हुए अभियुक्तों को रंगेहाथ पकड़ा गया है. 
ऐसे में सवाल उठता है कि उस दौरान का वीडियो वायरल कैसे हो गया, जिसमें गोपाल खारी कह रहा है कि इसमें दो लाख रुपए कम हैं.इस वीडियो में गोपाल खारी ओम सिंह से फोन पर खुद बात करता है और पैसे लौटाने आए प्रिंस रघुवंशी की भी बात कराता है. इससे पता चलता है कि ओम सिंह पैसे लौटाने गोपाल के घर नहीं गया था. ऐसे में एसीबी ने ओम सिंह को भी रंगेहाथ पकड़ने का जो दावा किया है वह सही नहीं है.
एसीबी ने अभियुक्तों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. तो ऐसे में एसीबी की मौजूदगी में यह वीडियो किसने बनाया और किसने वायरल किया ? 
क्या वीडियो एसीबी ने वायरल किया है? 
 यह सब देख कर लगता है कि शायद प्रचार के चक्कर में एसीबी ने रेड के लिए अनिवार्य कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन नहीं किया है. एसीबी के कारण ही यह मामला अदालत में टिकना मुश्किल है.
इन सब बातों से एसीबी की कार्यप्रणाली और भूमिका पर सवालिया निशान लग जाता है.
बेईमानी के धंधे में ईमानदारी-
शोभा खारी को टिकट मिल जाता तो सब ठीक था, टिकट नहीं मिला तो बात बिगड़ गई. 
वैसे गोपाल खारी को इतना तो शुक्र मनाना चाहिए कि उसके पैसे तुरंत ईमानदारी से वापस कर दिए गए, वरना नेताओं के पास गए पैसे आसानी से वापस कहां मिलते है.
गोपाल क्या इतना नादान है? 
घाट घाट का पानी पीने वाले गोपाल खारी ने शिकायत में कहा है कि एमएलए ने टिकट का लालच देकर उसे ब्लैकमेल किया . एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी और एमएलए राजेश गुप्ता ने अपने पद का दुरुपयोग किया है.
पैसे देकर टिकट खरीदने की कोशिश करने वाले गोपाल का यह कहना हास्यास्पद है.
दोनों एमएलए पकड़े जाते-
मूल रुप से वजीर पुर गाँव निवासी गोपाल अगर ईमानदार होता तो पैसे देने से पहले एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत करता. जब उसने एमएलए राजेश गुप्ता को एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के सामने ही 20 लाख रुपए दिए, तब ही वह दोनों एमएलए को रंगे हाथों पकड़वा सकता था.
गोपाल खारी ने पचपन लाख रुपए का इंतजाम अपने दोस्तों/ रिश्तेदारों से करने का दावा किया है. एंटी करप्शन ब्रांच को इस मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना देनी चाहिए.

आईएएस को सजा-
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले आईएएस अधिकारी संजीव कुमार को भी  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के साथ सजा हुई थी.
1989 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार, हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चौटाला ने 3,208 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्ट प्रथाओं का सहारा लिया था। उन्होंने वरिष्ठ राजनेता पर भर्ती के दौरान 2,000 से अधिक शिक्षकों के नाम बदलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

(लेखक इंद्र वशिष्ठ दिल्ली में 1990 से पत्रकारिता कर रहे हैं। दैनिक भास्कर में विशेष संवाददाता और सांध्य टाइम्स (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) में वरिष्ठ संवाददाता रहे हैं।)



          दैनिक बन्देमातरम 22-11-2022 

No comments:

Post a Comment