दिल्ली पुलिस का एएसआई गिरफ्तार,
3 हवलदार फरार , चारो निलंबित
इंद्र वशिष्ठ,
दिल्ली पुलिस में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के लगातार पकड़े जाने के बावजूद निरंकुश पुलिसकर्मी बेखौफ होकर वसूली में लगे हुए है।
सीबीआई ने 8 जुलाई को थाना द्वारका उत्तर में तैनात एएसआई सुभाष चंद्र यादव को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
इस मामले में हवलदार ओमवीर लांबा की तलाश की जा रही है।
निलंबित-
एएसआई सुभाष चंद्र यादव और हवलदार ओमवीर लांबा को निलंबित कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता विकास और उसका दोस्त सेक्टर 18 के बाजार में सब्जी की दुकान लगाना चाहते हैं। एएसआई सुभाष चंद्र यादव और हवलदार ओमवीर लांबा ने इन दोनों से एकमुश्त बीस - बीस हज़ार रुपए और प्रति माह 5-10 हजार रुपए रिश्वत मांगी। पुलिसवालों ने कहा रिश्वत दिए बिना दुकान नहीं लगाने देंगे। सीबीआई ने 8 जुलाई को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई सुभाष चंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस की टीम से हाथापाई कर फरार-
एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट 7 जुलाई को स्वरूप नगर थाना में तैनात हवलदार विकास और हवलदार अशोक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने में विफल हो गई। हवलदार रिश्वत की रकम लेने के बाद विजिलेंस टीम से हाथापाई करके भागने में सफल हो गए। फरार हवलदारों को निलंबित कर दिया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस यूनिट में बताया कि उसके स्वरूप नगर स्थित प्लॉट में कुछ दिन पहले बारिश आंधी की वजह से एक पेड़ टूट कर गिर गया था। बीट में तैनात हवलदार अशोक और हवलदार विकास उसको पेड़ काटने के केस में फंसाने की धमकी देकर उससे एक लाख रिश्वत की मांग कर रहे है। रिश्वत की मांग एक प्रॉपर्टी डीलर के माध्यम से की जा रही है।
महकमे वाले की भी शर्म नहीं की-
शिकायतकर्ता का भतीजा जो कि दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है उसने भी दोनों हवलदारों से बात कर कहा की जब वन विभाग अपनी कार्रवाई कर चुका है तो पुलिस की इसमें क्या भूमिका रह जाती है। लेकिन दोनों हवलदार फिर भी शिकायतकर्ता को ये कहकर कि पेड़ काटने का केस मर्डर केस जितना ख़तरनाक होता है शिकायतकर्ता को धमकाते रहे और पैसे माँगते रहे।
सोमवार शाम को विजिलेंस यूनिट ने अपना जाल बिछाया और दोनों हवलदार जब रिश्वत की रकम की पहली किश्त 20 हजार रुपए ले कर जाने लगे, तो विजिलेंस टीम ने दोनों को घेर लिया। दोनों हवलदार विजिलेंस टीम से हाथापाई कर खेतों के रास्ते भाग गए।
विजिलेंस यूनिट ने दोनों हवलदारों और पैसे मांगने में बिचौलिया रहे प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हवलदारों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment