55 लाख रुपए की रिश्वत का लेन देन करते 3 डॉक्टरों समेत 6 गिरफ्तार : सीबीआई
इंद्र वशिष्ठ,
सीबीआई ने रिश्वत लेकर अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के आरोप में तीन डॉक्टरों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इनको 55 लाख रुपए की रिश्वत का लेन देन करते हुए बेंगलुरु में गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के खिलाफ रिश्वत के बदले मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आयोजित वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में हेराफेरी करने का मामला दर्ज किया है। नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने कथित तौर पर अवैध रिश्वत के बदले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी।
सीबीआई ने जाल बिछाया और छह व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे 55 लाख रुपए की रिश्वत राशि का लेन-देन कर रहे थे। निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों द्वारा मांगे जाने पर रिश्वत की राशि बेंगलुरु में पहुंचाई गई।
आरोपियों द्वारा निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को अवैध रूप से प्रभावित करके प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए विभिन्न तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया गया था।
सीबीआई ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली।
No comments:
Post a Comment