हरियाणा में हत्या करने वाले भाऊ गिरोह के दो बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार
इंद्र वशिष्ठ,
चेतावनी- आसपास के राज्यों में हत्या,वसूली के लिए फायरिंग जैसे सनसनीखेज अपराध करने वाले बदमाश छिपने या वारदात करने के लिए दिल्ली का रुख न करें, वरना उनकी जान भी जा सकती है।
लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले बदमाशों की गोली का जवाब पुलिस गोली से देने लगी है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा में सनसनीखेज हत्या के मामले में वांटेड दो बदमाशों को कथित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। हिमांशु भाऊ गिरोह के इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।
इनके पास से दो पिस्तौल/रिवाल्वर, कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज तड़के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हिमांशु भाऊ गिरोह के मोहित वशिष्ठ निवासी गाँव माडोदी जाटान, रोहतक और भूमित मलिक निवासी गाँव मोखरा, रोहतक को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस को सनसनीखेज हत्या के मामले में इन दोनों की तलाश थी।
एनकाउंटर-
स्पेशल सेल (उत्तरी रेंज) के डीसीपी अमित कौशिक, एसीपी राहुल की देखरेख/ नेतृत्व में गठित इंस्पेक्टर अनुज नौटियाल की टीम ने एक सूचना के आधार पर आज तड़के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार इन बदमाशों को रुकने का इशारा किया।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगवार-
हिमांशु भाऊ के कहने पर इन दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ एक जून 2025 को रिटौली गाँव, रोहतक( शिवाजी कालोनी थाना क्षेत्र) में जेल में बंद बदमाश अंकित उर्फ़ बाबा के चाचा अनिल की हत्या कर दी।
अंकित ने 2022 में हिमांशु के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और उसके ताऊ की हत्या की थी।
इस हत्याकांड में अनिल भी गिरफ्तार हुआ था और कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।
अनिल की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी दीपक धनखड़ को स्पेशल सेल ने तीन जून को दिल्ली के बेगम पुर इलाके में कथित एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। दीपक के भी पैर में गोली थी।
अमेरिका से गिरोह चला रहा-
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि हिमांशु भाऊ और अंकित रोहतक के रिटौली गाँव के है। गाँव में दुश्मनी के कारण दोनों ओर के अनेक लोग मारे जा चुके हैं।
हिमांशु भाऊ और उसका चचेरा भाई साहिल अमेरिका में बैठ कर हरियाणा में वारदात करवा रहे हैं। यह गिरोह हत्या और जबरन वसूली की अनेक वारदात में शामिल है।
बदमाश मारे गए-
हिमांशु भाऊ गिरोह का बदमाश अजय उर्फ गोली पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हाथों मारा गया।
साल 2024 में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और हरियाणा पुलिस की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भाऊ गिरोह के तीन बदमाशों को हरियाणा में मार गिराया।
No comments:
Post a Comment