Tuesday 9 March 2021

CBI ने "दिल की पुलिस" के "काले दिल" वाले ASI को गिरफ्तार किया। जमानत पर छोड़ने के लिए रिश्वत ली थी।

"दिल की पुलिस" के "काले दिल" वाले ASI को CBI ने गिरफ्तार किया। जमानत पर छोड़ने के लिए रिश्वत ली।

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस जो खुद को अब "दिल की पुलिस" कहने लगी है उसके एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एएसआई ने एक व्यक्ति को जमानत पर छोड़ने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि एएसआई नरेश नांदल को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एएसआई नरेश नांदल पश्चिम जिले के जनक पुरी थाने में तैनात है।
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार
संत नगर (तिलक नगर)निवासी रुद्र प्रकाश शर्मा ने पांच मार्च को सीबीआई को एएसआई नरेश के खिलाफ शिकायत दी थी। सीबीआई ने स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में रिश्वत मांगने के आरोपों की पुष्टि की। जिसके बाद एएसआई के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया। 
शिकायतकर्ता रुद्र प्रकाश का गोल्डन ईगल इंवेस्टिगेशन सर्विसेज के नाम से दफ्तर है। 
सीबीआई को दी शिकायत में रुद्र प्रकाश ने बताया कि 25 फरवरी की रात को उसके दफ्तर में श्रीमती गंगा रावल और उसके साथी आए।इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और दफ्तर में तोड़फोड़ की।
जमानत के लिए रिश्वत-
उसने सौ नंबर पर पुलिस को फोन किया। पुलिस उसे और गंगा रावल को जनक पुरी थाने ले गई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। श्रीमती गंगा रावल की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। 
इस मामले के जांच अफसर एएसआई नरेश नांदल ने जमानत पर छोड़ने के लिए उस पर पच्चीस हजार रुपए रिश्वत देने का दबाव डाला। दबाव में आकर उसने तेरह हजार रुपए रिश्वत एएसआई को दे दी। एएसआई नरेश अब बाकी 12 हजार रुपए देने के लिए उस पर दबाव डाल रहा है।
एएसआई बोला, जो कहा वहीं होगा- 
एएसआई नरेश और शिकायतकर्ता रुद्र के बीच रिश्वत की रकम को लेकर हुई बातचीत को सीबीआई ने रिकॉर्ड किया। बातचीत के अंश यह हैं ।
एएसआई- क्या बताया था उस दिन आपको।
रुद्र- 20 में बात हुई थी,आपने 25 कहे थे, मैंने 20 कहे थे।
एएसआई- आप तो दस भी कह दो,पांच भी कह दो। 
मैंने जो कहा था वहीं होगा पच्चीस.. अरेंज कर लेना, कर लेना।
रुद्र- तो कितने बजे दूं आपको।
एएसआई- मैं आऊंगा।
रुद्र- एक टाइम बता दो सर फिर उस टाइम मिल जाऊंगा मैं। 
एएसआई- मैं अपने आप फोन कर लूंगा।
 



No comments:

Post a Comment