Friday 9 April 2021

CBI ने मुंबई में 15 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार किए। चंडीगढ़ में पचास लाख मांगने वाले दो लोग दस लाख लेते पकडे़।


15 लाख रुपए रिश्वत लेते दो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार। चंडीगढ़ में पचास लाख मांगने वाले दो लोग दस लाख लेते पकडे़।

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने 15 लाख रुपए  रिश्वत लेते हुए इनकम टैक्स विभाग के दो इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने पर आयकर विभाग की जांच इकाई, बलार्ड पियर, मुम्बई में कार्यरत दो इंस्पेक्टरों दिलीप कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि आज आयकर विभाग के तीन इंस्पेक्टरों दिलीप कुमार, आशीष कुमार और एस एन रॉय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया जिसमें आरोप है कि आयकर अफसरों  द्वारा की जा रही जांच में शिकायतकर्ता की सहायता करने के लिए आरोपियों ने 15 लाख रुपए के अनुचित लाभ की मांग की।

इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया एवं दो इंस्पेक्टरों दलीप कुमार और आशीष कुमार को शिकायतकर्ता से क्रमशः 10 लाख रुपए एवं 5 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ लिया। संयोगवश सीबीआई ने उक्त एक आरोपी को उस समय पकड़ा जबकि वह अपनी गिरफ्तारी से भाग रहा था।
सीबीआई द्वारा मुम्बई में दो स्थानों एवं दिल्ली में एक स्थान पर स्थित आरोपियों के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई। इसमें 7 लाख रुपए नगद और वाणिज्यिक एवं आवासीय सम्पत्तियों में निवेश से सम्बन्धित आपत्तिजनक दस्तावेज एक आरोपी के परिसर से बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार दोनो आरोपियों को सीबीआई मामलों की विशेष अदालत, मुम्बई में  पेश किया गया । अदालत ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

एक अन्य मामले में सीबीआई ने दस लाख रुपए रिश्वत लेते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार किया।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि 10 लाख रुपए की कथित घूसखोरी के मामलें में अनिल मोर और दिलबाग सिंह को गिरफ़्तार किया गया।
  सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज किया जिसमें आरोप है कि एक व्यक्ति , डी एस पी ज़िरकपुर के कार्यालय में शिकायतकर्ता के विरूद्ध प्राप्त शिकायत के  मामले को निपटाने के लिए उनसे पचास लाख रुपए की रिश्वत की  माँग कर रहा था। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं निजी व्यक्ति को आंशिक भुगतान के तौर पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की रिश्वत की माँग करने तथा स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। उक्त रिश्वत स्वीकार करने के पश्चात, आरोपी ने रिश्वत राशि को एक अन्य व्यक्ति को सौप दिया, जो कि उसके साथ था। अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया। यह भी आरोप है कि 12.5 लाख रु.की धनराशि पूर्व में शिकायतकर्ता के द्वारा आरोपी की दी गई थी।
       ज़िरकपुर(पंजाब) , जींद एवं कैथल (दोनों हरियाणा में स्थित)में आरोपियों के तीन परिसरो में तलाशी ली गई।
‌       गिरफ़्तार आरोपियों को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

No comments:

Post a Comment