Friday 31 July 2020

CBI ने HDFC बैंक के मैनेजर समेत दो अफसरों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लोन मंजूरी के लिए रिश्वत।




 HDFC बैंक के मैनेजर समेत दो अफसर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने एचडीएफसी बैंक के मैनेजर समेत दो लोगों को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के रिलेशनशिप मैनेजर( कृषि अफसर) नितिन निकम और रुरल सेल्स एक्जीक्यूटिव गणेश धाईगुडे को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। 
99 लाख रुपए लोन-
शिकायतकर्ता के 99 लाख रुपए के लोन की मंजूरी और अदायगी (सेंक्शन और डिस्बरसमेंट) के लिए रिश्वत लेते हुए इनको पकड़ा गया।
खेती और होटल  व्यवसाय करने वाले आदेश रंगनाथ बोरवके ने सीबीआई में शिकायत की कि मैनेजर नितिन निकम ने उससे दो लाख सत्तर हजार रुपए रिश्वत मांगी, सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम दो लाख पच्चीस हजार रुपए कर दी।
दो लाख लेते पकड़े-
सीबीआई ने इस सूचना के आधार पर जाल बिछाया नितिन निकम ने अपने मातहत गणेश को रिश्वत की रकम लेने भेजा। आदेश रंगनाथ से दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद  मैनेजर नितिन निकम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों को अदालत में पेश किया गया। इनके घरों पर भी छापे मारे गए।

No comments:

Post a Comment