Monday 30 January 2023

बीजापुर एनकाउंटर में वांटेड नक्सली महिला को एनआईए ने गिरफ्तार किया


एनकाउंटर में वांटेड नक्सली महिला को एनआईए ने गिरफ्तार किया

इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड माओवादी कैडर की  एक महिला को गिरफ्तार किया है.
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों ने टेकलगुडियम गांव के पास पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों पर बड़ा हमला किया था.
हमले में 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 30 से ज्यादा जवान घायल हुए थे. 
एनआईए ने जून 2021 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
एनआईए को तफ्तीश के दौरान पता चला कि इस मामले में वांटेड माओवादी कैडर की महिला बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है. 29 जनवरी को   रायपुर से तुरंत एनआईए की टीम वहां गई और महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम मड़काम उंगी उर्फ कमला निवासी मुथामडुगू उर्फ उदतमल्ला गांव, जिला बीजापुर है. 
महिला को जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. मामले की आगे  जांच जारी है.
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई इस जबरदस्त मुठभेड़ में बीस से ज्यादा नक्सली भी मारे गए थे.










No comments:

Post a Comment