Friday 5 January 2024

दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, गिरफ्तार करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे : सीबीआई



सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया


इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सागर पुर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर हरबंस लाल को बीस हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सब- इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार करने की धमकी देकर एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। 

सीबीआई के अनुसार सागरपुर निवासी मोहम्मद सलीम की शिकायत पर सागर पुर थाने के सब- इंस्पेक्टर हरबंस लाल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया।

आरोप है कि सलीम की पत्नी ने सलीम और उसके परिवार के सदस्यों के ख़िलाफ़ सागर पुर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने 30 दिसंबर 2023 को सलीम, उसके भाइयों और भतीजे को थाने में बुलाया। सब- इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने इन सभी को गिरफ्तार करने की धमकी दी और गिरफ्तार न करने के एवज़ में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। 
सब-इंस्पेक्टर ने बदतमीज़ी की और आधी रात तक इन सभी को थाने में रोके रखा। सब- इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने रिश्वत की रकम का इंतजाम करने के लिए सलीम को पांच दिन की मोहलत दी। 
सलीम ने सीबीआई में शिकायत कर दी। सीबीआई ने आरोपों के सत्यापन के बाद मामला दर्ज किया। 
सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त के रूप में बीस हजार रुपए लेते हुए सब- इंस्पेक्टर हरबंस लाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के परिसरों पर तलाशी ली गई।




No comments:

Post a Comment