Friday 23 February 2024

घर तुड़वा देने की धमकी दे कर उगाही करने वाला नन्द नगरी थाने का हवलदार गिरफ्तार।



घर तुड़वा देने की धमकी दे कर 
वसूली, हवलदार गिरफ्तार


इंद्र वशिष्ठ, 
दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिला के नन्द नगरी थाना के हवलदार पंकज को पकड़ा है। इस मामले में सिपाही संदीप की भूमिका की जांच की जा रही है। 
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप पर आरोपी हवलदार पंकज के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
आरोप है कि हवलदार पंकज और सिपाही संदीप ने शिकायतकर्ता महमूद अली से उसके घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए उक्त रिश्वत राशि की मांग की थी। 
यह भी आरोप है कि रिश्वत न देने पर हवलदार पंकज और सिपाही संदीप ने महमूद अली को घर तुड़वा देने की धमकी दी। परस्पर बातचीत करने पर, आरोपी ने रिश्वत की राशि 50,000 रुपए से घटाकर 40,000 रुपए कर दी।  
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं  हवलदार पंकज को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। सिपाही संदीप की भूमिका की जांच की जा रही है। 
हवलदार पंकज के परिसरों में तलाशी भी ली गई।

 







No comments:

Post a Comment